MPNEWSCAST
शिक्षा जगत में अपनी शिक्षा नीतियों से जिले में अलख जगाने वाली सम्रद्ध विकास समिति द्वारा संचालित क्षेत्र की सबसे उत्कृष्ट संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल करकबेल द्वारा बच्चों का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए विगत दिवस रवाना हुआ | बच्चों ने पिकनिक स्पॉट के साथ ही नरसिंहपुर एवं जबलपुर जिले के एतिहासिक धरोहरों को देखा | शैक्षणिक भ्रमण के दल को विद्यालय के संचालक श्री रामजी पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | बच्चों की शिक्षा के बीच उत्पन्न मानसिक तनाव को कम करने एवं एक्सपोजर विजिट की तर्ज पर विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रस्ताव पर शिक्षकों ने आपस में समन्वय बनाकर 30 बच्चों का एक दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना किया | शैक्षणिक भ्रमण का दल एको पॉइंट झौतेस्वर , परमहंसी, वगासपुर स्थित श्री श्री बाबा श्री आश्रम से होते हुए जबलपुर पुराना भेडाघाट पंहुचा | बच्चों ने प्रकृति की वादियों में पिकनिक मनाया और आनंदित हुए | पुन: शैक्षणिक भ्रमण दल वहां से न्यू भेडाघाट ,बन्दर कून्दनी ,चौसठ योगिनी प्राचीनतम मंदिर को देखते हुए तेवर स्थित प्राचीन मां त्रिपुर सुन्दरी मंदिर पहुंचा | जहाँ मां त्रिपुर सुन्दरी मंदिर का अवलोकन किया | टूर के संयोजक एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री आदित्य पटेल ने बताया ग्रामीण परिवेश के इन बच्चों को ले आकर हम सभी विद्यालय परिवार गौरवान्वित है | बच्चों के चेहरों पर जो मुस्कान दिख रही ,वह हम लोंगों के लिए पुरुस्कार है | बच्चों ने भ्रमण से विभिन्न लोगों का रहन सहन , खान पान , जैव विविधता और आधुनिक शहरीकरण को नजदीक से देखा | शैक्षणिक भ्रमण में शालिनी जैन , सोनू लोधी , देववती पटेल , चांदनी लोधी , रोहित कुशवाहा , सरस्वती लोधी , प्रतीक्षा साहू , जास्मिन बी ,शिवकुमारी मेहरा , गोमती प्रजापति, दीपक सोनी , दशरथ लोधी , दीपक मेहरा ने सहयोग दिया एवं पूरे भ्रमण के समय बच्चों के साथ रहे |