कालापीपल(बबलू जायसवाल) कालापीपल तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम चाकरोद में बिजली कर्मचारी अवैध बिजली चोरी कनेक्शन की जांच करने पहुंचे थे,यहां एक घर में अवैध रूप से ट्यूबवेल चलाने पर कार्रवाई की जा रही थी,इसी दौरान उनके साथ पिता और पुत्र ने मिलकर मारपीट की।
घटना 24 दिसंबर को चाकरोद गांव की है।शुक्रवार को बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने इसके विरोध प्रदर्शन किया,उन्होंने एसपी के नाम पर ज्ञापन सौंपा और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की,कर्मचारियों ने पुलिस को मारपीट का वीडियो भी दिया,अवैध रूप से ट्यूबवेल चला रहे थे पिता-पुत्र 24 दिसंबर को निरीक्षण दल के परीक्षण सहायक विनित कौशल,संविदा कर्मचारी अवधेश दांगी और परवेज खान ग्राम चाकरोद में रामचंद्र गोठी के यहां जांच के लिए पहुंचे,इनके यहां अस्थाई घरेलू कनेक्शन पर अवैध रूप से ट्यूबवेल चलाया जा रहा था। बिजली कंपनी के कर्मचारियों द्वारा पंचनामा बनाया जा रहा था,इसी दौरान रामचंद्र और उनके पुत्र मुकेश ने गाली-गलौज कर मारपीट की।
आरोपी पिता-पुत्र पर केस दर्ज करने की मांग बिजली कर्मचारियों ने इस घटना का पूरा वीडियो बनाया,इसमें दोनों पिता-पुत्र मिलकर कर्मचारियों से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं,पश्चिम क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ ने घटन के विरोध में ज्ञापन सौंपा,उन्होंने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की।
एसपी ने कहा-जांच के बाद कार्यवाही
इस मामले में एडिशनल एसपी टीएस बघेल ने बताया है कि बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने ज्ञापन दिया है।इसमें ग्रामीणों पर मारपीट का आरोप है।पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।