कालापीपल(बबलू जायसवाल)कालापीपल तहसील के ग्राम पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा के तीन ठिकानों पर लोकायुक्त ने छापा मारकर जांच शुरू की है। पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा ग्राम पंचायत देहरी घाट डोडी में लंबे समय तक पदस्थ रहे हैं।वर्तमान में वह सेमली खेड़ा
और हरुखेड़ी में तैनात हैं। उनके पास टाइल्स की दुकान और आष्टा में एक पेट्रोल पंप होने की जानकारी सामने आई है।
“महंगी जमीन बेचने का मामला आया सामने”
एक साल पहले महंगी जमीन बेचने का मामला भी प्रकाश में आया था।शर्मा देहरीघाट मंदिर के ट्रस्ट में सचिव पद पर भी हैं।उनके खिलाफ पहले से लोकायुक्त में शिकायत दर्ज थी,जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। गुरुवार सुबह लोकायुक्त की टीम ने कालापीपल जनपद पंचायत के पीछे अंबिका कॉलोनी के मकान पर, ग्राम बमूलिया मुछाली के मकान पर और आष्टा व कोठड़ी के पास स्थित पेट्रोल पंप पर जांच की।
लोकायुक्त की कार्रवाई में शुजालपुर सिविल अस्पताल से बिना पूर्व सूचना के 108 एंबुलेंस के साथ डॉक्टरों की दो टीमें भेजी गईं। इस बारे में कालापीपल थाने के उपनिरीक्षक रवि भंडारी ने कहा कि स्थानीय पुलिस को किसी कार्रवाई या पुलिस बल की आवश्यकता की सूचना नहीं दी गई थी।