MPNEWSCAST
*डॉक्टर चंद्रशेखर शास्त्री जी महाराज के अनुसार आज गुरुवार को 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन….*
*मेष* – पॉजिटिव- आज अपनी किसी व्यक्तिगत योजना पर कार्य करने का अनुकूल समय है। आपका संकल्प पूरा होगा। प्रकृति आपका साथ दे रही है। कोई महत्वपूर्ण समाचार मिलेगा तथा भावनात्मक रूप से आप बहुत ही सशक्त महसूस करेंगे।
नेगेटिव- आपसी मतभेदों और गलतफहमियों को तुरंत दूर करने की कोशिश करें, वरना इस के कारण कार्यप्रणाली में कुछ गतिरोध आ सकते हैं। जिसकी वजह से तनाव भी रहेगा। अपने स्वभाव पर नियंत्रण रखें तथा समय के अनुसार स्वयं को भी ढालने का प्रयास करें। आय से अधिक खर्चे रहेंगे।
व्यवसाय- कारोबार में लाभ की बेहतर स्थिति बनी हुई है। अच्छे ऑर्डर हासिल होंगे, अपनी गतिविधियों को किसी के साथ शेयर करना आपके लिए ही नुकसानदायक रह सकता है। खास तौर पर पार्टनरशिप संबंधी कामों में पारदर्शी रखना जरूरी है।
लव- जीवन साथी का सहयोग घर की व्यवस्था को उचित बनाकर रखेगा। प्रेम संबंधों में भी एक दूसरे के प्रति प्रीति और स्नेह की भावना रहेगी।
स्वास्थ्य- मौसमी बीमारियां जैसे खांसी जुकाम से अपना बचाव रखें। आयुर्वेद का अधिक से अधिक उपयोग करें।
भाग्यशाली रंग- डार्क लाल, भाग्यशाली अंक- 8
*वृषभ राशि वालों के लिए सफला एकादशी के दिन का उपाय……………*
*सफला एकादशी के दिन सुबह पीपल के पेड़ की पूजा अर्चना करें। पीपल पर जल अर्पित करके 5 घी के दीपक जलाएं। साथ ही भगवान विष्णु को स्मरण करते हुए पीपल के पेड़ की 7 बार परिक्रमा करें*
पॉजिटिव- आज आपको अपने किसी विशेष प्रयास में कामयाबी मिलने वाली है। आप का सिद्धांतवादी तथा व्यापक दृष्टिकोण समाज में आपकी छवि को और अधिक निखरेगा। कोई रुका हुआ या अटका हुआ पैसा मिलने से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।
नेगेटिव- व्यक्तिगत तथा पारिवारिक गतिविधियों पर कुछ गैर जरूरी खर्च हो सकते हैं। किसी पारिवारिक सदस्य के वैवाहिक जीवन में चल रही परेशानियों को लेकर चिंता रह सकती है। परंतु इस समय धैर्य और विवेक द्वारा समस्या को सुलझाए।
व्यवसाय- बिजनेस में काम एक्स्ट्रा लोड रहेगा, लेकिन आप समझदारी से सॉल्यूशन तलाश लेंगे। आप कार्यक्षेत्र में कुछ कड़े और महत्वपूर्ण फैसले लेंगे। जो कि आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे। ऑफिस में किसी सहयोगी की वजह से परेशानी आ सकती है।
लव- पति-पत्नी के आपसी संबंधों में नज़दीकियां आएगी। प्रेम माधुर्य भी बना रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु वर्तमान वातावरण की वजह से लापरवाही करना उचित नहीं है।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 6
*मिथुन* – पॉजिटिव- आज आपकी मेहनत और लगन से कोई रुका हुआ कार्य संपन्न होने वाला है। घर में निकट संबंधियों के आगमन से खुशी भरा माहौल रहेगा। साथ ही कुछ पुराने मतभेदों का निवारण होगा। संतान संबंधी किसी समस्या का हल मिलने से राहत मिलेगी।
नेगेटिव- अपनी महत्वपूर्ण चीजों की संभाल स्वयं करें। सपनों की दुनिया से बाहर आए तथा हकीकत को समझ कर कार्य करें। किसी अन्य पर विश्वास करना नुकसानदायक रह सकता है। कोशिश करके अपने काम खुद ही निपटाने का प्रयास करें।
व्यवसाय- बिजनेस में चुनौतियां आ सकती हैं। मेहनत ज्यादा और लाभ कम होने जैसी स्थिति भी रहेगी। पब्लिक डीलिंग से संबंधित कार्यों पर अधिक ध्यान दें। नया काम शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो किसी अनुभवी की सलाह लेना भी जरूरी है।
लव- पति-पत्नी के बीच प्रेम माधुर्य बना रहेगा। प्रेम संबंधों में किसी गलतफहमी की वजह से दूरियां आ सकती हैं।
स्वास्थ्य- मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत अधिक थकान महसूस करेंगे। सकारात्मक रहे तथा मेडिटेशन और व्यायाम अवश्य करें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5
*कर्क* – पॉजिटिव- भाग्यवर्धक समय है, इसका सदुपयोग करें। आप अपने आत्मविश्वास और मनोबल के सहारे किसी विशेष लक्ष्य को प्राप्त करने में समर्थ रहेंगे। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात आपकी आर्थिक स्थिति को और अधिक बेहतर बनाएगी।
नेगेटिव- आय के साथ-साथ खर्चों की भी अधिकता बनी रहेगी। कभी-कभी बहुत अधिक जल्दबाजी की वजह से कोई काम बिगड़ भी सकता है। छोटी-छोटी बातों पर परेशान हो जाना आपके स्वभाव में रहेगा। यह समय धैर्य और संयम से व्यतीत करने का है।
व्यवसाय- बिजनेस की कार्य प्रणाली में व्यवस्था बनाने से सकारात्मक माहौल बनेगा। महत्वपूर्ण इंसान से मुलाकात और उसकी सलाह आपके बिजनेस में मददगार होगी। काम करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें। ऑफिशियल यात्रा संभव है।
लव- परिवार के साथ शॉपिंग करना तथा उनके साथ कुछ समय व्यतीत करना संबंधों को और अधिक खुशनुमा बनाएगा। प्रेम संबंधों का उजागर होने की स्थिति बन रही है।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम से अपना बचाव रखें। गले और छाती मे कफ और खांसी की वजह से इंफेक्शन बढ़ सकता है।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 2
*सिंह राशि वालों के लिए सफला एकादशी के दिन का उपाय………………*
*सफला एकादशी के दिन का व्रत करें और तुलसी माता की पूजा करें। साथ ही घी का दीपक जलाकर परिक्रमा करें और घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाएं*
पॉजिटिव- पैतृक प्रॉपर्टी संबंधी कोई मामला अटका हुआ है, तो आज आसानी से सुलझ सकता है। धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों में भी आपका योगदान रहेगा। परिवार के साथ शॉपिंग आदि कार्यों में भी उचित समय व्यतीत होगा।
नेगेटिव- दूसरों की गतिविधियों का बिना सोचे-समझे अनुसरण ना करें तथा अपने काम से ही मतलब रखें। बाहरी व्यक्तियों अथवा दोस्तों की सलाह आपके लिए नुकसानदायक रह सकती हैं। दिखावे की वजह से व्यर्थ की फिजूलखर्ची भी नुकसान दे सकती हैं।
व्यवसाय- अपने व्यवसायिक संपर्कों का विस्तार करें। मार्केटिंग संबंधी कामों में ज्यादा ध्यान देना फायदेमंद रहेगा। जोखिम भरे कामों में पैसा न लगाएं। मेंटेनेंस संबंधी कार्यों पर भी खर्च बढ़ेगा। ऑफिस में चल रही समस्याओं का समाधान मिलेगा।
लव- पति-पत्नी के बीच किसी पारिवारिक मुद्दे को लेकर तनाव रहेगा, परंतु दूसरों से सलाह लेने की बजाय स्वयं ही सुलझाने का प्रयास करें तो ज्यादा बेहतर रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य संबंधी कोई पुरानी समस्या दोबारा उभर सकती है, इसलिए लापरवाही ना बरतें तथा अपनी व्यवस्थित दिनचर्या रखें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 1
*कन्या* – पॉजिटिव- आपकी ही किसी लापरवाही की वजह से आज बनते हुए कार्यों में कुछ व्यवधान रहेंगे, परंतु जल्दी ही हल् भी निकल आएगा। बेहतर होगा कि किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह भी अवश्य लें। इससे काफी हद तक आपको निर्णय लेने में आसानी होगी।
नेगेटिव- बच्चे का कोई गलत आचरण आपको परेशान कर सकता है। घर के वरिष्ठ सदस्यों से सलाह मशवरा करने से आपकी समस्या का समाधान मिल सकता है। ससुराल पक्ष के साथ संबंधों को मधुर बनाए रखने के लिए आपका विशेष योगदान जरूरी है।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी किसी भी योजना में जल्दबाजी में लिए गए निर्णय गलत साबित हो सकते हैं। किसी भी तरह का लेनदेन करते समय पक्के बिल का प्रयोग करें। ऑफिस में भी कुछ राजनीति वाला माहौल रहेगा। बेहतर होगा कि इन बातों से अपने आप को दूर रखिए।
लव- घर में समय व्यतीत करने से सुकून और शांति मिलेगी। और आप काफी हद तक तनावमुक्त महसूस करेंगे। युवाओं की दोस्ती में नजदीकियां बढ़ेगी।
स्वास्थ्य- मानसिक तनाव की वजह से कार्य क्षमता प्रभावित हो सकती है। कुछ समय योगा और मेडिटेशन में भी व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5
*तुला राशि वालों के लिए सफला एकादशी के दिन का उपाय……………*
*सफला एकादशी के दिन स्नान के जल में तिल डालकर स्नान करें और ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का सुबह शाम जप करें। अगर संभव हो सके तो गरीब व जरूरतमंद लोगों को भोजन और वस्त्र का दान भी करें*
पॉजिटिव- पिछले कुछ समय से जिस कार्य के लिए प्रयासरत थे, आज वह किसी के सहयोग से संपन्न हो सकता है। कोई रुका हुआ कार्य अथवा जमीन-जायदाद संबंधी कार्य में सफलता मिलने के योग बने हुए हैं। संतान कि किसी उपलब्धि से घर में खुशी भरा माहौल रहेगा।
नेगेटिव- कहीं भी वार्तालाप करते समय उचित शब्दों का ही प्रयोग करें। अपने खास मित्र की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुने और सुलझाने का भी प्रयास करें। घर-परिवार की जरूरतों को पूरा करने में अधिक खर्चा हो सकता है, जिससे हाथ तंग रहेगा।
व्यवसाय- कारोबार में काम को लेकर बहुत व्यस्तता रहेगी और मुनाफा भी मिलेगा। काम की क्वालिटी और बेहतर बनाने की जरूरत है। नौकरीपेशा लोग प्रोजेक्ट के प्रति पूरी तरह ध्यान दें वरना अधिकारी वर्ग नाराज हो सकता है।
लव- परिवार में सुख-शांति का माहौल बना रहेगा। कुछ समय अपने लव पार्टनर के लिए भी निकालने से संबंधों में नज़दीकियां बढ़ेगी।
स्वास्थ्य- एसिडिटी और कब्ज की वजह से स्वास्थ्य संबंधी और भी समस्याएं बढ़ सकती हैं। उचित और संयमित खानपान व दिनचर्या रखें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 6
*वृश्चिक* – पॉजिटिव- जीवन को सकारात्मक नजरिए से देखने का प्रयास करें, आपको अपनी उलझनों का समाधान स्वत: ही मिल जाएगा। धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों के प्रति आपका विश्वास आपके अंदर शांति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगा।
नेगेटिव- व्यर्थ की उलझनों और विवादों से दूरी बनाकर रखें। घर में ही किसी नजदीकी रिश्तेदार या मित्र से मतभेद हो सकता है। विद्यार्थी लोग भी आज पढ़ाई में ध्यान ना दे कर घूमने-फिरने में अपना समय व्यर्थ करेंगे। यह समय अपने भविष्य को बनाने का है।
व्यवसाय- कार्यस्थल पर व्यक्तिगत तथा पारिवारिक व्यवस्था की वजह से अधिक समय नहीं दे पाएंगे। फोन से महत्वपूर्ण ऑर्डर मिल सकता है। सरकारी नौकरी में मुश्किलें आ सकती हैं। अधिकारियों के साथ संबंध खराब ना करें।
लव- घर का माहौल सुखद और शांतिपूर्ण रहेगा। मनोरंजन तथा हास परिहास में भी समय व्यतीत होगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। किसी प्रकार की भी चिंता ना करें। योग, व्यायाम आदि को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9
*धनु* – पॉजिटिव- परिवार के किसी सदस्य को लेकर चल रही समस्या आज दूर होगी, साथ ही रुके हुए कार्यों में भी प्रगति आएगी। आप अपनी योग्यता व प्रतिभा द्वारा उसे पूरा करने में सक्षम भी रहेंगे। मनोरंजक प्लान भी बनेंगे।
नेगेटिव- कोई भी मनोनुकूल कार्य न बनने पर अपने गुस्से और आवेश पर काबू रखें। कई बार जल्दबाजी व अति उत्साह में बना बनाया खेल बिगड़ भी सकता है। विद्यार्थियों को इस समय अपने लक्ष्य पर पैनी नजर रखने की आवश्यकता है। व्यर्थ की गतिविधियों से दूर रहें।
व्यवसाय- व्यापार में विस्तार की योजनाओं को मूर्त रूप देने का उचित समय है। बजट से ज्यादा पैसा न लगाएं। साथ ही बाहरी लोगों का अपने व्यवसाय क्षेत्र पर किसी भी तरह का हस्तक्षेप ना होने दें। ऑफिशियल गतिविधियां व्यवस्थित बनी रहेंगी।
लव- पारिवारिक सदस्यों में उचित सामंजस्य बना रहेगा। आपके मुश्किल समय में मित्रों का पूरा सहयोग रहेगा। प्रेम प्रसंग बदनामी का कारण बन सकते हैं।
स्वास्थ्य- घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। इस समय लापरवाही बरतना बिल्कुल भी उचित नहीं है।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 3
*मकर राशि वालों के लिए सफला एकादशी के दिन का उपाय……………*
*सफला एकादशी का व्रत रखें और पीले वस्त्र पहनकर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करें। साथ ही पूरी श्रद्धा भाव से नारायण कवच का पाठ भी करें*
पॉजिटिव- आज दोस्तों और संबंधियों से मेल मुलाकात का दौर चलता रहेगा। निजी मामलों का खुलासा न करें। प्रतिद्वंद्वी हावी होने का प्रयास करेंगे, लेकिन आपका अहित करने में सक्षम नहीं होंगे। सिर्फ अपना आत्मविश्वास और मनोबल मजबूत बनाए रखें।
नेगेटिव- घर के रखरखाव संबंधी कार्यों पर खर्चा अपनी सामर्थ्य से ज्यादा हो जाएगा। अपने बजट का ध्यान रखें। कोई कोर्ट केस चल रहा है, तो बहुत सूझबूझ और विवेक से काम लेने की जरूरत है। अपना दृष्टिकोण सकारात्मक बनाकर रखें।
व्यवसाय- इस समय व्यवसाय में फिलहाल वर्तमान गतिविधियों पर ध्यान दें। नए कामों की शुरुआत के लिए समय अनुकूल नहीं है। आसपास के व्यापारियों से चल रही प्रतिस्पर्धा में विजय आपकी ही निश्चित है। सरकारी सेवारत लोगों को कोई ऑफिशियल यात्रा का ऑर्डर मिल सकता है।
लव- पारिवारिक व्यवस्था सुख-शांति पूर्ण बनी रहेगी। घर में बच्चे की किलकारी संबंधी शुभ सूचना मिलने से प्रसन्नतापूर्ण माहौल रहेगा।
स्वास्थ्य- बेवजह तनाव और चिड़चिड़ापन की वजह से नींद ना आने की शिकायत रहेगी। व्यर्थ की नकारात्मक बातों को अपने ऊपर हावी ना होने दें।
भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 7
*कुंभ राशि वालों के लिए सफला एकादशी के दिन का उपाय……………….*
*सफला एकादशी के दिन पूरे घर में गंगाजल से छिड़काव करें और केले के वृक्ष की पूजा करके गाय को चना दाल व गुड़ खिलाएं*
पॉजिटिव- कुंभ राशि के लिए ग्रह स्थिति सकारात्मक बनी हुई है। आप कड़ी मेहनत व परिश्रम से वह सब कुछ हासिल करेंगे जिसकी आपने तमन्ना रखी है। सफलता और भाग्य उन्नति के रास्ते प्रबल हो रहे हैं। युवा वर्ग भी कोई उपलब्धि हासिल करने से तनावमुक्त महसूस करेंगे।
नेगेटिव- मन में अकारण ही कुछ बेचैनी तथा उदासी जैसी स्थिति रहेगी। सकारात्मक गतिविधियों में खुद को व्यस्त रखें। अपने गुस्से को कंट्रोल में रखें तथा फिजूलखर्ची पर भी नियंत्रण रखें। कहीं फंसा हुआ पैसा वसूल करने में दिक्कतें रहेंगी।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी किसी भी निवेश फंड आदि मामलों में सावधानी रखें तो बेहतर रहेगा। हालांकि आप अपने आत्म विश्वास से हर समस्या का हल खोज ही लेंगे। किसी भी दस्तावेज पर बिना पढ़े हस्ताक्षर न करें अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं। नौकरी में पब्लिक डीलिंग बहुत ही सावधानी से करें।
लव- घर तथा व्यवसाय के मध्य आप बेहतर तालमेल स्थापित कर रखेंगे। प्रेम संबंध भी मधुर रहेंगे।
स्वास्थ्य- अत्यधिक मेहनत की वजह से थकान और कमजोरी महसूस होगी। समय-समय पर उचित आराम भी लेना आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 8
*मीन* – पॉजिटिव- मीन राशि के लोगों को अपनी योग्यता और कार्य क्षमता जाहिर करने का अवसर मिलेगा, साथ ही पारिवारिक तथा बाहरी गतिविधियों में उचित सामंजस्य बनाकर चलने से व्यवस्थित दिनचर्या व्यतीत होगी। घर और समाज में आप अपनी किसी विशेष उपलब्धि की वजह से सम्मानित होंगें।
नेगेटिव- कुछ लोग आपकी कामयाबी की वजह से जलन की भावना रख सकते हैं। सब को नजरअंदाज करते चले तथा अपने स्वभाव में सहजता और सौम्यता बनाकर रखें। कुछ लोग आपकी कामयाबी की वजह से जलन की भावना रख सकते हैं। पड़ोसियों के साथ उलझने से आपके लिए ही परेशानी खड़ी हो सकती हैं।
व्यवसाय- मीडिया तथा ऑनलाइन कार्यों से जुड़े व्यवसाय अधिक सफल रहेंगे। समय अनुकूल है इसका उचित सदुपयोग करें। स्टॉक मार्केट से जुड़े लोग बहुत मुनाफा कमा सकते हैं। नौकरी पेशा व्यक्ति कंप्यूटर संबंधी कार्य करते समय सावधानी बरतें।
लव- घर का वातावरण सुखमय और सौहार्दपूर्ण बना रहेगा। लव पार्टनर को इजहार करने का उत्तम समय है।
स्वास्थ्य- सिर दर्द माइग्रेन की समस्या परेशान करेगी। हल्का और सुपाच्य भोजन ग्रहण करें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 3