रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। पूर्व प्रधानमंत्री, ओजस्वी वक्ता, प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक, युगपुरुष, भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती नर्मदापुरम के वार्ड क्रमांक 03 जमील खान अध्यक्ष फाइन वर्क समाज सेवी संस्था जुमेराती के निवास पर मनाई गई। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार राजीव अग्रवाल , संस्था सचिव एवं भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सीमा कैथवास, अधिवक्ता शकील खान, सामाजिक कार्यकर्ता महिला हितेषी एवं गीता परिवार से धार्मिक ग्रंथों की प्रचारक श्रीमती हरप्रीत कौर , एलिशा कौर, श्रीमती परवीन जमील खान, सामाजिक कार्यकर्ता अदनान खान, राजीव रोहर आदि उपस्थित रहे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की 100 वी जयंती के अवसर पर संस्था के सदस्यो ने अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर सामूहिक पुष्पांजलि अर्पित की। एवं पूर्व प्रधानमंत्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला व अटल जी के विचारों से अवगत कराया। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सीमा कैथवास ने बताया कि अटल जी की जयंती ‘ सुशासन दिवस’ के रूप मे मनाई जा रही हैं। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100 वीं जयंती है। श्री वाजपेयी एक कुशल नेता के साथ-साथ बेहतरीन वक्ता थे। भाषणों में उनका विशेष शैली और व्यक्तित्व झलकता था। उनके शब्दों में देशभक्ति, शांति, और प्रगति की अनूठी दृष्टि देखने को मिलती थी। हिंदी में उनके द्वारा दिए गए भाषण को आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं। तथ्यों के साथ आलोचना, व्यंग उनके भाषण की खूबियां रहती थी। और बताया कि सुशासन दिवस का उद्देश्य देश में पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन प्रदान करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता के बारे में लोगों को जागरूक करना है। यह लोगों के कल्याण और बेहतरी को बढ़ाने के लिए भी मनाया जाता है। इस अवसर पर समाजसेवी श्रीमती हरप्रीत कौर ने बताया कि अटल जी एक कुशल वक्ता थे। उनकी जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई जा रही हैं।