*विशेष संवाददाता राजकुमार दुबे
*नरसिंहपुर जिले के थाना गाडरवारा पुलिस एवं सहायक उपनिरीक्षक राजेश शर्मा को बड़ी सफलता,विभिन्न क्षेत्रों में 13 लाख 60 हजार रूपये कीमती 02 ट्रेक्टर,कल्टीवेटर एवं मोटरसाईकल को चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।*
जिले मे घटित हुई चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।अभियान के तारतम्य में संपत्ति संबंधी अपराधियों एवं जेल रिहाई चैकिंग तथा ढाबा, होटल, धर्मशाला, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों की लगातार चैकिंग की जा रही है।
दिनांक 24.12.2024 को प्रार्थी देवेन्द्र पिता तेजराम पटैल निवासी ग्राम मुढ़िया ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि घटना दिनांक की दरम्यानी रात अज्ञात व्यक्ति के द्वारा नवोदय विद्यालय के पास ग्राम बोहानी से उसका स्वराज कंपनी का नीले सफेद रंग का ट्रेक्टर क्र. MP 49 AA 2765 कीमती करीबन 6,70,000 रू. चोरी कर लिया है। उक्त सूचना पर अपराध क्र. 1357/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई किट्रेक्टर चोरी कर ले जाने वाले हुलिये का संदिग्ध व्यक्ति कपूरी तिगड्डा खेरापति मंदिर के पास नरसिंहपुर थाना कोतवाली जिला नरसिंहपुर में खड़ा है। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँच संदेही को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर संदेही बाबूलाल उर्फ बब्लू उर्फ राजा पिता गोरेलाल बसोड़ उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम बाँसादेही-नयाखेड़ी, थाना करेली, जिला नरसिंहपुर के द्वारा घटना दिनांक 10/12/2024 को उक्त ट्रेक्टर को अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर ग्राम बोहानी के पास से स्वराज कंपनी का नीले सफेद रंग का ट्रेक्टर क्र. MP 49 AA 2765 चोरी करना स्वीकार किया। जिससे अन्य चोरी के प्रकरणों में क्रमबद्ध पूछताछ करने पर उसके द्वारा दिनांक 23/12/2024 की रात को ग्राम सिंहपुर चौकी सिंहपुर थाना स्टेशनगंज से एक हरे रंग का प्रीत कंपनी का ट्रेक्टर एवं कल्टीवेटर तथा करीबन 8-10 पूर्व ग्राम कठौतिया थाना कोतवाली से एक काले रंग की होंडा कंपनी की लीवो मोटरसाईकल चोरी करना भी स्वीकार किया। आरोपी के द्वारा चोरी किये गये वाहनों एवं उपकरणों को शुगर मिल के पास करेली में छिपाना। आरोपी के मेमोरेंडम के आधार पर विभिन्न थाना क्षेत्रों से चुराये गये ट्रेक्टर, कृषि उपकरण एवं मोटरसाईकल को समक्ष गवाहानजप्ती कर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडीशियल रिमाँड पर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है ।
👉 *मुख्य भूमिका :-* उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक राजेश शर्मा,संतोष सिंह राजपूत, वरिष्ठ आरक्षक राजेश बागरी, आरक्षक विश्वजीत सिंह, दिनेश पटैल, सुदीप बागरी, राकेश चौधरी की सराहनीय भूमिका रही ।