सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत संगठन राष् ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा 80 वें दौर के सर्वेक्षण आंकड़े एकत्रित करने के लिए राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इस सर्वेक्षण का कार्य जनवरी 2025 से प्रांरभ होकर दिसम्बर 2025 तक चलेगा। इस सर्वेक्षण के
अंतर्गत सामाजिक उपभोग पर सर्वेक्षण स्वास्थ्य के साथ एक व्यापक मोड्यूलर सर्वेक्षण : टेलीकॉम भी आयोजित किया जाएगा जिसके माध् यम से एस. डी. जी. के कई संकेतकों के संकलन के लिए डेटा एकत्र किया जाएगा।
इस राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण की शुरुआत के पूर्व व्यवस्थाओं की समीक्षा करने तथा क्षेत्र अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए दिनांक 19-12-2024 से 20-12-2024 तक की अवधि के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन तामिया, जिला- छिंदवाड़ा स्थित मोटेल तामिया में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन श्री राहुल शर्मा, उप महानिदेशक एवं क्षेत्रीय प्रमुख, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, भोपाल द्वारा दिनांक 19-12-2024 को प्रातः 9:30 बजे किया जाएगा। इस प्रशिक्षण सम्मेलन में क्षेत्रीय कार्यालय मध्य प्रदेश (मध्य) के अंतर्गत भोपाल सहित विभिन्न उप क्षेत्रीय कार्यालयों जैसे इंदौर, खंडवा व छिंदवाड़ा के अधिकारियों के अलावा मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत आयुक्त कार्यालय, आर्थिक एवं सांख्यिकी के अधिकारी भी भाग लेंगे।
एन.एस.ओ. भोपाल ने इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रेस एवं इलेक् टॉ निक मीडिया से दिनांक 19-12-2024 को प्रातः 9:30 बजे कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर आमंत्रित करते हुए उनसे इस सर्वेक्षण के बारे में जनता के बीच में जागरुकता पैदा करने एवं अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने के लिए व्यापक प्रचार करने का आग्रह किया है, ताकि क्षेत्र अधिकारियों द्वारा सुगमता से विश्वसनीय डाटा एकत्र किया जा सके ।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*