कालापीपल(बबलू जायसवाल)विद्युत चोरी पकड़ने गए लाइनमैनो ने ग्राम चाकरोद के मुकेश पाटीदार और प्राण घातक हमला करते हुए जान से मारने की धमकी दी, तब जाकर मुकेश पिता रामचंद्र पाटीदार के पुत्र भाई ने थाने पर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई,और बताया कि मुकेश पिता रामचन्द्र पाटीदार उम्र 40 साल निवासी चाकरोद ने हमराह अपने भाई संजय पाटीदार,विजय पाटीदार व सचिन पाटीदार के हाजिर थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि आज दिनांक 24.12.2024 के दिन करीब 1.30 बजे की बात है मैं व मेरे पिताजी रामचन्द्र दोनो अपने खेत पर थे तभी यहाँ पर हमारे गाँव के बिजली विभाग के कर्मचारी गनी खाँ व अवधेश दाँगी दोनों आये और बोले कि तुमने लाईट का कनेक्शन नहीं लिया है मैंने कहा कि एक अस्थाई कनेक्शन लिया है आप से बोल रहे है कि आप स्थाई कनेक्शन दे दो आप दे नहीं रहे हो और हमारा स्टार्टर ले जाने लगे तो मेरे पिताजी रामचन्द्र ने
ले जाने से मना किया तो गांव का ही और आउटसोर्स कर्मचारी और गनी खां व लाइनमैन में अवधेश दांगी
दोनो मेरे पिताजी को माँ बहन की नंगी-नंगी
गालियां देने लगे,और तू कौन होता है मना करने वाला
और दोनो ने मेरे पिताजी के साथ झूमा-झटकी कर मारपीट की गई,ओर गनी खां ने अपने हाथ मे लिये पत्थर की मेरे पिताजी को मारी,जिससे उनके सिर पर चोट लगी ओर खून निकलने लगा,इतने में चिल्ला चोट की आवाज सुनकर मैं संजय पाटीदार उन्हें सिर में चोट सचिन पाटीदार आये और बीच बचाव किया,घटना देखी है तभी ये दोनो जाते-जाते बोले की आइंदा डोरी स्टार्स निकालने से मना किया तो जान से खत्म कर देंगे..!