कटनी जिले के समस्त शासकीय विभागों के खुलने व कर्मचारियों की उपस्थिति का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक निर्धारित किया गया था उसके बावजूद भी आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए,चपरासियों द्वारा कार्यालय 10:00 बजे तो खुल जाता है परंतु कर्मचारी 12:00 बजे से पहले नहीं आते हैं ।और तीन बजते ही घर वापसी की तैयारी में लग जाते हैं।
कुछ तो कर्मचारी मुख्यालय में न रहकर 40/ 50 किलोमीटर की दूरी से अप डाउन कर रहे हैं ।
और विभागों के पदाधिकारी भी डर के मारे मोन धारण किए हुए रहते हैं ।
कटनी जिले के ग्रामीण अंचलों के सभी विभागों में यही हाल है, वही रीठी मैं भी कर्मचारियों को समय से ना आने का रिवाज है अभी कायम है ।
वही इस रिवाज के चक्कर में बेचारी भोली भाली जनता परेशान हो रही है अपना कार्य करवाने के लिए सुबह से ही लोग पहुंच जाते हैं परंतु कर्मचारियों के ना आने के कारण बहुत ही परेशानी होती है आखिर कब खत्म होगी यह है डेली अप डाउन या 12:00 बजे आने की प्रथा ,,,जनता जवाब चाह रही है,,।
हरिशंकर बेन