MPNEWSCAST
आज राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर जेपीवी डीएवी विद्यालय में प्रातः प्रार्थना सभा में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उपभोक्ताओं में जागरूकता जगाने एवं उपभोक्ता दिवस का महत्व बताने हेतु विविध कार्यक्रम हुए ।
जिनमें सर्वप्रथम कक्षा दसवीं के धीर कलवानी ने उपभोक्ताओं के अधिकारों के संबंध में देश में घटी विभिन्न घटनाओं एवं उपभोक्ता संरक्षण फोरम द्वारा किए गए न्याय के विविध उदाहरण प्रस्तुत किए ।
इसी क्रम में शिया गुप्ता कक्षा दसवीं की छात्रा ने भाषण के माध्यम से राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस क्यों मनाया जाता है, और उसके महत्व पर प्रकाश डाला ।
कक्षा दसवीं के ही संजय सिंह, तुषार और श्रीसा ने विभिन्न नारों के माध्यम से विद्यार्थियों में उपभोक्ता जागरूकता का संदेश पहुंचाया ।
कक्षा दसवीं की छात्रा तान्या ने उपभोक्ता संरक्षण दिवस पर काव्य पाठ कर अपनी प्रस्तुति दी।
सिया और अपूर्वा ने प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस से जुड़े विभिन्न मुद्दों को स्पष्ट किया ।
मंच संचालन रति विश्वास ने किया एवं समस्त कार्यक्रमों की रूपरेखा व मार्गदर्शन सामाजिक विज्ञान की शिक्षिकाओं, रति विश्वास, नीना मिश्रा एवं स्मिता चक्रवर्ती ने तैयार की ।
विद्यालय प्राचार्य श्री एस के सिंहा जी ने राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के माध्यम से उपभोक्ताओं के अधिकारों को जाने एवं उनका उपयोग करने की सलाह दी एवं कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को बधाई प्रेषित की।