MPNEWSCAST
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा सडक दुर्घटनाओं में घायलों को तत्काल सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी जुहला बायपास में यातायात पुलिस बल की पदस्थापना की गयी है । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया , नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में नेशनल हाईवे पर होने वाली सडक दुर्घटनाओं में घायलों की सहायता हेतु हाईवे सुरक्षा चौकी के स्टाफ द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है । आज दिनांक 22.12.2024 के दोपहर समय 02 बजे राहगीर द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम जुहला के पास एक मारूती कार व आटो की टक्कर होने की सूचना यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी में प्राप्त होने पर चौकी के सउनि. राजेश कोरी व आरक्षक घनश्याम निषाद के द्वारा मौके में जाकर देखा गया जो ग्राम जुहला के पास नेशनल हाईवे में एक मारूती कार क्रं. MP54C1712 व ई रिक्शा आटो क्रं. MP21ZE3902 की टक्कर होने से क्षतिग्रस्त हालत में है जिसमें ई रिक्शा आटो चालक संदीप कुमार पिता टाइगर निवासी तिलक कालेज कटनी एवं ई रिक्शा में सवार संतरा बाई कुशवाहा पति अमृतलाल कुशवाहा निवासी ग्राम मझगवां को तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल कटनी में उपचार हेतु भेजा गया एवं उपरोक्त घटना की सूचना थाना एनकेजे को बताकर दोनों वाहनों को थाना एनकेजे के सुपुर्द किया गया ।