बीडी शर्मा जी सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मप्र
माननीय श्री जगदीश देवड़ा जी उप मुख्यमंत्री एवं मंत्री वित्त एवं वाणिज्य विभाग—-
माननीय श्री राकेश सिंह जी मंत्री लोक निर्माण विभाग —-
माननीय श्री राव उदय प्रताप सिंह जी प्रभारी मंत्री जिला कटनी-
का हम कटनी वासियों की ओर से हृदय से आभार—–
——-
(01) कटनी नगर के मंगलनगर, झर्राटिकुरिया एवं गायत्रीनगर, सिविललाइन में
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण और इन आरओबी को आपस में जोड़ने का कार्य
तखला फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) निर्माण कार्य
अमीरगंज पडरवारा फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) निर्माण कार्य
कटनी नगर के जगन्नाथ चौक से आजाद चौक की ओर ओवर ब्रिज के दोनों
ओर 100 से 125 मीटर का चौड़ीकरण कार्य
कटनी नगर के खिरहनी ओवर ब्रिज में गर्ग चौराहे से हीरागंज की ओर 100
से 125 मीटर तक का सड़क चौड़ीकरण कार्य
कटनी के शासकीय कन्या महाविद्यालय तक मुख्य मार्ग से पहुंच मार्ग
(आरसीसी सड़क) निर्माण कार्य
कटनी के राधास्वामी सत्संग भवन से गुलवारा मोड तक रोड निर्माण कार्य
कटनी नदी के मोहन घाट पर निर्माणाधीन पुल से आदर्श कॉलोनी तक
सड़क मार्ग निर्माण कार्य
कटनी नदी के कटायेघाट से कैलवाराखुर्द तक पुल एवं सड़क निर्माण कार्य –
कटनी विधानसभा के शेष रिंग रोड निर्माण कार्य
घघरी खुर्द से शाहनगर मार्ग पर पुल निर्माण कार्य
जुहला से देवरा खुर्द सड़क चौड़ीकरण कार्य
करहिया जोबीकला डबल गेट मार्ग निर्माण कार्य
मड़ई से जुगियाकाप मार्ग निर्माण कार्य
कन्हवारा बायपास मार्ग निर्माण कार्य
रवाही पुल से भदोरा एवं बिछिया मार्ग निर्माण कार्य
इनमे कितने छात्रों को प्रवेश मिलेगा? इन सभी छात्रों को पढ़ने, प्रयोगशाला आदि एवं विश्वविद्यालय
के प्रशासनिक कार्यों, सेमिनार, अन्य गतिविधियों आदि हेतु कितने कक्षों की आवश्यकता होगी?
अलग-अलग जानकारी प्रदाय करें। कितने कक्ष अभी उपलब्ध हैं? कितनों का निर्माण किया जाना है?
जिन कक्षों का निर्माण होगा, वह कहाँ पर निर्मित होंगे? छात्रावास, अधिकारी / कर्मचारी आवासीय
भवन, खेलकूद मैदान, पार्किंग, कैंटीन, गार्डन आदि हेतु कितना स्थान कहा पर आरक्षित किया गया
है?
(ग) क्या पूर्ववर्ती शासकीय स्वशासी महाराजा महाविद्यालय छतरपुर के
परिसर, स्थान से महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर का सफलतापूर्ण संचालन
किया जा सकता है?
(घ) महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड
विश्वविद्यालय छतरपुर में प्रवेश की प्रक्रिया क्या होगी? प्रश्न दिनांक तक छतरपुर शहर में कोई
अन्य शासकीय महाविद्यालय नहीं होने के कारण शहर के छात्र किस शासकीय महाविद्यालय में
प्रवेश लेकर अध्ययन करेंगे?
उच्च शिक्षा मंत्री ( डॉ. मोहन यादव ) : (क) सत्र 2021-22 में सर्वाधिक 12763 छात्र / छात्राओं को
प्रवेश दिया गया। पूर्व महाविद्यालय का कुल रकबा 24.11 एकड़ था। विभिन्न प्रयोजनों हेतु 02
हाल सहित कुल 54 कक्ष निर्मित थे। (ख) वर्तमान में 06 संकाय संचालित हैं, जिसमें 12763
विद्यार्थी प्रवेशित हैं। जानकारी संलग्न परिशिष्ट अनुसार है। विश्वविद्यालयीन समस्त गतिविधियां
वर्तमान में उपलब्ध 54 कक्षों में संचालित हैं। महाविद्यालय का चल / अचल सम्पत्ति सहित
संविलियन होने के कारण वर्तमान में तत्काल अतिरिक्त निर्माण कार्य की आवश्यकता नहीं है। शेष
प्रश्नांश उपस्थित नहीं होता है। (ग) जी हाँ । विश्वविद्यालय का इसी परिसर से सफलतापूर्वक
संचालन हो रहा है।
(घ) प्रदेश के अन्य शासकीय विश्वविद्यालयों की भांति
विद्यार्थी इस विश्वविद्यालय में प्रवेश ले सकेंगे। शासन के मार्गदर्शी नियमों के अनुसार प्रवेश
प्रक्रिया रहेगी।
परिशिष्ट
“उनतीस”
कटनी नगर में मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद से सड़क निर्माण
[ नगरीय विकास एवं आवास ]
88. ( क्र. 1197 ) श्री संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल : क्या नगरीय विकास एवं आवास मंत्री महोदय यह
बताने की कृपा करेंगे कि (क) मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद से कटनी- नगर के जगन्नाथ चौक से
जुहला – रपटा तक कितनी – कितनी राशि से कहाँ से कहाँ तक क्या-क्या कार्य स्वीकृत किए गए, और
स्वीकृत डी. पी. आर. के अब तक क्या-क्या कार्य पूर्ण हो चुके हैं? (ख) प्रश्नांश (क) कार्य में कितनी
राशि व्यय हुई, और कितनी राशि वर्तमान में शेष हैं? क्या जगन्नाथ चौक से गर्ग-चौराहा तक के
कार्यों को स्थगित /निरस्त किया गया हैं? क्या यह कार्य माननीय मुख्यमंत्री जी घोषणा अन्तर्गत
था? तो शेष कार्य को कब तक एवं किस प्रकार पूर्ण किया जावेगा ? (ग) क्या प्रश्नांश (क) कार्य का
डी. पी. आर. तकनीकी सलाहकार ने तैयार किया था और नगर पालिक निगम कटनी द्वारा दिनांक-
04/04/2018 से किन-किन कार्यों की डी. पी. आर. किन-किन तकनीकी सलाहकारों से कितनी – कितनी
राशि का भुगतान कर किस सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति से बनवाई गई एवं इनमें से कितने कार्य
प्रारम्भ/स्वीकृत हुए? क्या इन कार्यों हेतु बजट प्रावधान था? यदि नहीं तो डी. पी. आर.
क्यों तैय