असमाधानकारक जवाब फीड करने एवं लापरवाही बरतने पर की गई कार्रवाई
कलेक्टर भिण्ड श्री संजीव श्रीवास्तव ने पटवारी ग्राम धर्मपुरा तहसील लहार श्री देवेन्द्रसिंह नरवरिया को लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि श्री देवेन्द्रसिंह नरवरिया पटवारी ग्राम धर्मपुरा तहसील लहार द्वारा शिकायतकर्ता श्री अजबसिंह की सी.एल. हैल्प लाईन क्रमांक 29603719 दिनांक 02 नवम्बर 2024 में गलत जबाब फीड किया गया कि आवेदक पी.एम. किसान हेतु दस्तावेज नहीं दे रहे हैं। श्री देवेन्द्रसिंह नरवरिया पटवारी ग्राम धर्मपुरा तहसील लहार द्वारा असमाधानकारक जवाब फीड करने एवं लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबित अवधि में इनको नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता पाने की पात्रता होगी।
निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील मिहोना रहेगा।
यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।