रिपोर्टर मुकेश राय
स्व. सहायता समूहों की आजीविका संवर्धन हेतु व उन्हें आर्थिक रूप से शक्त बनाने की दिशा में कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. के निर्देशन में म. प्र. राज्य ग्रमीण आजीविका मिशन व मध्यांचल ग्रामीण बैंक द्वारा बैंक लिंकेज कैम्प का आयोजन सागर में किया गया जिसमे 180 स्व. सहायता समूहों को 4 करोड़ 45 लाख की राशि का बितरण किया गया। इस राशि का समूह सदस्य आवश्यकता अनुसार आपस मे वितरण कर अपनी आजीविका गतिविधि में उपयोग करती है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधार हो सके। इस अवसर पर ज्योति स्व. सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमति रजनी सेन ग्राम रजौआ व लक्ष्मी स्व. सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमति द्रोपति कुर्मी ग्राम आमेट विकासखण्ड सागर की महिलाओं द्वारा आजीविका मिशन में जुड़ने से अपनी जीवन मे आ रहे सामाजिक एव आर्थिक बदलावों की कहानी मंच से सांझा की तथा विकासखण्ड राहतगढ, सागर, जैसीनगर, की बैंक सखी द्वारा स्व सहायता समूहों के सी. सी. एल. एवं मुद्रा लोन कराये जाने के अपने अनुभव सांझा किये गये, इस वित्तीय वर्ष में सबसे ज्यादा वितरण करने बाले शाखा प्रबंधक श्री सौरभ श्रीवास्तव राहतगढ, यश त्रिवेदी बडा बाजार को प्रोत्सहित किया गया, उत्कृष्ट कार्य करने बाली व 06 बैंक सखी को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर एम. जी. बी. के जी.एम. श्री मुकेश राठौर, क्षेत्रीय प्रबंधक चेतन सिंह ठाकुर, एडवांस मैनेजर श्री विजय अहिरवार आजीविका मिशन से जिला परियोजना प्रबंधक एवं सूक्ष्म वित्त व समस्त स्टॉफ उपस्थित रहें।