MPNEWSCAST
भोपाल/जबलपुर
जनसंपर्क विभाग द्वारा जबलपुर में आयोजित कार्यशाला का अपर संचालक जनसंपर्क विभाग भोपाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया गया।
इस दौरान श्री जैन ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को सोशल मीडिया की तकनीक और नियम के बारे में अवगत कराना है। सोशल मीडिया आज के समय में अपनी बात को तुरंत पहुंचने का एक सशक्त माध्यम है। कोई भी व्यक्ति अपनी बात शासन, प्रशासन और आम जनता तक आसानी से पहुंचा सकता है। यह समाज-शासन को जोड़ने में सेतु का कार्य करता हैं। सोशल मीडिया का उपयोग समाज हित में किया जाए। कार्यशाला में उप संचालक भोपाल श्री सुनील वर्मा सहित संभाग के सभी जिलों के जिला जनसंपर्क अधिकारी और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर उपस्थित हैं