मोबाइल चलाने से रोका तो शिक्षक पर मुर्गा काटने वाले चाकू से हमला,सनकी छात्र ने पहले गला दबाया फिर चाकू निकलकर सर पर किए कई वार CCTV Viral
यूपी के बहराइच में नवयुग इंटर कालेज के 11वीं कक्षा के छात्र ने क्लास रूम में इंग्लिश टीचर राजेंद्र प्रसाद पर चाकुओं से हमला कर उन्हें गंभीर घायल कर दिया..!
छात्र दो दिन पूर्व टीचर द्वारा मोबाइल फोन जमा करने से नाराज था,इस घटना में दो अन्य छात्रों ने उसका साथ दिया है
bahraichpolice पुलिस ने मामला दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है