जेल में निरूद्व बंदियों के धार्मिक एवं आत्मिक कल्याण एवं बंदियों को आध्यात्मिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बुधवार 11 दिसंबर को जिला जेल कटनी में गीता जयंती के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना कर किया गया। श्री श्यामा श्याम रामायण भजन मंडली द्वारा श्रीमद्भागवत गीता के अध्याय 11,12 एवं 15 के पाठ का सस्वर वाचन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री दिलीप कुमार यादव जिला दण्डाधिकारी कटनी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अभिजीत रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी, जेल अधीक्षक श्री प्रभात चतुर्वेदी, श्री प्रदीप मिश्रा अनुविभागीय अधिकारी कटनी तथा जिला जेल कटनी के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी, जेल में निरूद्व बंदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बंदियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि गीता का ज्ञान हर इंसान के जीवन का प्रकाश है इसलिए गीता को पढ़े समझे और जीवन में अपनाए। जेल अधीक्षक श्री प्रभात चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि गीता कर्म की प्रधानता का बोध कराता है तथा युगों-युगों तक आपका मार्गदर्षन व कल्याण करती रहेगी। कार्यक्रम में भजन मण्डली द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई जिसमें जेल में निरूद्व बंदियों में उत्साह देखने को मिला। कलेक्टर श्री यादव द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की आरती कर कार्यक्रम का समापन किया गया।