सिलौंडी: सिलौंडी के समीपवर्ती ग्राम पंचायत खमरिया बागरी के सरपंच अनिल सिंह बागरी को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष बनाने की मांग उठाई है । सक्रिय राजनीति में 2004 से लगातार पार्टी का कार्य कर रहे है अनिल सिंह बागरी एक लोकप्रिय समर्पित ,कर्तव्यनिष्ठ , लगनशील ,कर्मठ नेता है मात्र 17 वर्ष की उम्र में राजनीति शुरू करने वाले अनिल सिंह बागरी 2013 से 2016 तक सिलौंडी मंडल उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं ।2016 से 2019 तक अनुसूचित जाति के मंडल अध्यक्ष का दायित्व बड़ी कुशलता से निभाया है ।
2014 में बागरी समाज कटनी और जबलपुर जिला के उपाध्यक्ष का पद बड़ी कुशलता से निभाया है। लगातार सक्रिय के साथ अच्छा कार्य होने के कारण 2020 में पुन:बागरी समाज ने कटनी एवं जबलपुर जिला का अध्यक्ष पद अनिल सिंह बागरी को सौंपा ।
2010 में खमरिया बागरी की जनता ने भारी बहुमत से अनिल सिंह बागरी को सरपंच बनाया एवं 2015 में आरक्षण के कारण सीट चेंज होने पर सभी पंचों ने मिलकर अनिल सिंह बागरी को ग्राम का उपसरपंच बनाया एवं 2022 में पुन : गांव की जनता ने भारी मतों के साथ दूसरी बार अनिल सिंह बागरी को सरपंच बनाया। जनता एवं कार्यकर्ताओं में काफी लोकप्रिय होने के कारण अनिल सिंह बागरी लोगों के दिलों में राज करते है ।
गौरा , खमरिया बागरी,कछार गांव बड़ा , इटौली , तिलमन ,कुंसरी ,गनियारी के कार्यकताओं ने खुलकर पार्टी संगठन से अनिल सिंह बागरी को मंडल अध्यक्ष बनाने की मांग की है ।