अजब गजब…… मीटिंग में लड़खड़ाते हुए पहुंचे थे अधिकारी महोदय,CEO मैडम ने धीरे से पूछा पिए हो क्या………?
अफसर बोले हां मैम थोड़ी पिए हैं…. “आई एम सारी”……!
मध्यप्रदेश के सिवनी जनपद कार्यालय में विकास कार्यों की समीक्षा के लिए सीईओ श्रद्धा सोनी ने बैठक बुलाई..!
इसी दौरान एक कर्मचारी शराब पीकर मीटिंग में पहुंचा था। कर्मचारी को देखकर सीईओ ने पूछा “आप फिर शराब पीकर आए हैं”।
इस पर कर्मचारी ने पहली बार तो मना कर दिया।इसके बाद जब सीईओ ने सवालों की बौछार की तो कर्मचारी ने सच्चाई उगल दी।