*✍🏻नरसिंहपुर प्रिंस राजकुमार दुबे*
*पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश श्री कैलाश मकवाना के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका के कुशल नेतृत्व में नरसिंहपुर कोतवाली पुलिस द्वारा फ्लेग मार्च निकालकर फिक्स प्वाइन्ट लगाए जा रहे है जिसमें थाना/चौकी प्रभारी के साथ-साथ समस्त बल की सहभागिता सुनिश्चत की जा रही है।*
पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश श्री कैलाश मकवाना के निर्देशानुसार एवं जिले में अपराधों पर लगाम लगाने, कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आमजनों में सुरक्षा का अहसास कराने साथ ही पुलिस की बिजीविल्टी को बढाने के उद्देश्य से जिले के संपूर्ण थाना/चौकी क्षेत्रों में प्रतिदिन नियमानुसार सांयकालीन गणना के उपरान्त फ्लेग मार्च निकालकर फिक्स प्वाइन्ट लगाए जा रहे है जिसमें थाना/चौकी प्रभारी के साथ-साथ समस्त बल की सहभागिता सुनिश्चत की जा रही है।
👉 *फ्लेग मार्च :-* जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने, अपराधों पर अंकुश लगाने, आमजनों को सुरक्षा अहसास कराने एवं पुलिस की बिजीविल्टी बढाने के उद्देश्य से जिले के क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। फ्लेग मार्च निकाला जाकर पुलिस द्वारा लोगों से वार्ता की जाकर होटल, धर्मशाला, बस स्टेण्ड, रल्वे स्टेशन एवं सार्वजनिक स्थानों की चैकिंग की जा रही है साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर उन पर नजर रखी जा रही है।
👉 *फिक्स प्वाइन्ट :-* जिले के सभी थाना क्षेत्रों में ऐसे स्थानों का चयन कर जिन स्थानों पर आसमाजिक तत्वों का जमाबडा रहता है, भीडभाड वाले क्षेत्र, यातायात की अधिकता रहती है एवं शराबखोरी आदि की शिकायतें प्राप्त होती है पर सांयकालीन गणना के उपरान्त प्रतिदिन बदल-बदल कर फिक्स प्वाइन्ट लगाए जा रहे है। फिक्स प्वांइन्ट लगाने वाले स्थानों पर पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थानों पर जिग जेक में वेरिकेटिंग लगायी जाकर अपने पास ब्रीथ एनालाईजर, लाईट वेटन, पी.ओ.एस. मशीन, लाउड हेलर, रिफ्लेक्टर जैकेट पहनी जा रही है ताकि सुरक्षा का ध्यान रखा जासके फिक्स प्वाइन्टों पर पुलिस टीमों द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले, तीन सवारी एवं नियम विरूद्ध वाहन चालाने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जा रही है।