*कैमोर स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर की हुई पदस्थापना, मरीजों को मिली राहत* रिपोर्टर:सुरेश सेन
*क्षेत्रीय लोगों ने विधायक श्री संजय पाठक का जताता आभार*
कैमोर। विजयराघवगढ़ विधानसभा के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र कैमोर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पिछले कई महीनों से बिना डॉक्टर संचालित हो रही स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने विधायक श्री संजय पाठक जी से आवश्यक कार्यवाही करते हुए डॉक्टर की पदस्थापना कराने का आग्रह किया था अब 9 दिसम्बर से कटनी में पदस्थ डॉ आभाष तिवारी को स्वास्थ्य प्रबंधक ने कैमोर में पदस्थापित कर दिया है । जिन्होंने अपना कार्यभार भी संभाल लिया है जो अब दिनभर स्वास्थ्य केन्द्र आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। डॉक्टर की पदस्थापना के बाद आधा सैकड़ा गांवों व नगर परिषद कैमोर की 15 हजार आबादी सहित मैहर जिले से आने वाले मरीजों का इलाज आरम्भ हो गया है। इससे पूर्व बिना डॉक्टर स्वास्थ्य केन्द्र संचालित हो रही थी, जिसमें फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, वार्ड ब्यॉय सहित अन्य स्टाफ कार्यरत थे। लेकिन डॉक्टर के बिना मरीजों का उपचार नहीं हो पा रहा था। क्षेत्र हित एवं जनता के लिए पदस्थापना के विषय को गंभीरता से लेने पर क्षेत्रीय विधायक श्री संजय सत्येन्द्र पाठक जी का कैमोर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, उपाध्यक्ष श्री संतोष केवट, श्री अजय पप्पू शर्मा, समाजसेवी श्री ब्राह्ममूति तिवारी, श्रीमती शांति यादव,श्री अंकुर ग्रोवर,श्री सुरेश परौहा, श्री नवाब खान,श्री गुलाम भाई खान, श्री गुरदीप बेदी,श्री वीरेंद्र सिंह ,श्री नमित गोवर,श्री प्रीतेश पाण्डे, श्रीमति सुनीता दहिया,श्रीमति पलक ग्रोवर,श्री भवानी राजा मिश्रा , श्री अरुण गुप्ता, श्री गोलू सोनी,श्री पप्पू टेलर,श्रीमतीअनीता सेन, श्रीमती अनीता कोल,श्रीमती विनीता कोल,श्री नितिन मेंहदीरत्ता,श्री नीलेश रजक सहित कैमोर की जनता ने आभार व्यक्त किया है।
सुरेश सेन की खास रिपोर्ट