रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनीमालवा। अग्रवाल सेवा समिति एवं अग्रवाल समाज सिवनीमालवा द्वारा प्रतिवर्ष ग्रामीण अंचलों में ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को कपड़े एवं ऊनी वस्त्र वितरित किए जाते हैं। इसी प्रकार समय-समय पर सामाजिक गतिविधियां भी संचालित की जाती हैं और जरूरतमंदों की मदद भी की जाती है। वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष भी अग्रवाल सेवा समिति एवं अग्रवाल समाज सिवनीमालवा द्वारा प्रतिवर्ष ग्रामीण अंचलों में जाकर जरूरतमंदों को कपड़े सहित ऊनी वस्त्र भेंट किए जाते हैं। इस वर्ष भी रविवार को अग्रवाल सेवा समिति एवं अग्रवाल समाज द्वारा बारासेल के जंगल, आदिवासी क्षेत्र में ऊनी कपड़े, साल, साडी, कपड़ों का वितरण किया गया। सेवा समिति द्वारा सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया। सहयोगियों में मुख्य रूप से भगवत वक्ता सतीश शर्मा, रमेश बूट हाउस , विजय भाई ,प्रदीप भाई, प्रदीप भाई (श्री नाथ), बसंत अग्रवाल, (उदय) सुभाष अग्रवाल आशी आइसक्रीम के सहयोग से ग्रामीण अंचल में वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।