घातक रोग टीबी से लोगों को निजात दिलाने लोगों को करेंगे जागरूक,छुपे मरीजों का किया जाएगा इलाज,खांसी आने पर स्वास्थ्य केंद्रों में कराएं निःशुल्क जांच,उमरियापान में 100 दिवसीय नि क्षय शिविर की हुई शुरुआत
उमरियापान:- टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 100 दिवसीय नि-क्षय शिविर की शुरुआत में ग्राम पंचायत उमरियापान में शनिवार को कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 24 मार्च 2025 तक चलने अभियान के तहत कुपोषित बच्चे, एचआईवी पॉजिटिव एवं डायबिटीज रोगियों सहित धूम्रपान एवं शराब का सेवन करने वाले और 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों की घर-घर जाकर जांच की जाएगी। जांच में क्षय रोग से संक्रमित पाए जाने पर उनका समुचित उपचार किया जाएगा।बीएमओ डॉ. बीके प्रसाद ने बताया कि टीबी रोगी से हाथ मिलाने से नहीं होता बल्कि हवा के जरिए फैलता है।घबराएं नहीं, टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है।इसका इलाज होता है।एक सप्ताह तक खांसी ठीक नहीं होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में जांच कराना चाहिए। जो मरीज टीबी रोग से ग्रसित है, वे 6 महीने का पूरा इलाज लें। खाने में प्रोटीन की सामग्री का अधिक सेवन करें, जिससे वे जल्दी स्वस्थ हो सकेंगे।उन्होंने बताया कि अस्पतालों में टीबी की विश्वसनीय जांच व सम्पूर्ण इलाज की सुविधा उपलब्ध है। इसलिए जैसे ही आपको टीबी के लक्षण दिखे, घबराएं नहीं। सीधे निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पर जाएं और डॉक्टर से सलाह व मुफ्त में दवा लेकर इसका सेवन शुरू करें। अधिक से अधिक लोग टीबी के लक्षणों के बारे में जानें और अपने आसपास रहने वाले लोगों में यदि कोई लक्षण दिखे तो जांच के लिए प्रेरित करें।बीएमओ डॉ. बीके प्रसाद ने बताया कि यह अभियान 7 दिसंबर से 24 मार्च 2024 विश्व क्षयरोग दिवस तक चलेगा।टीबी जैसे घातक रोग से लोगों को निजात दिलाने और इस बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए क्षेत्र की बस्तियों और ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को इस बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक किया जाएगा।इस मौके पर लोकतंत्र सेनानी गया प्रसाद चौरसिया,सरपंच अटल ब्यौहार,उपसरपंच जागेश्वर सोनी, सचिव सतीश गौतम,जीआरएस अतुल चौरसिया,अंकित झारिया,संजय द्विवेदी,प्रकाश हल्दकार,शैलेन्द्र शुक्ला,
जितेन्द्र डोडवे,जितेन्द्र पटेल,पुष्पेन्द्र अग्रवाल,आकाश सिंह,रमा सोनी,ज्योति सेन, अन्नपूर्णा सोनी,शांति रजक सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी