कटनी। शासकीय महाविद्यालय विजयराघवगढ़ में शिक्षा के साथ स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्राचार्या डॉ सुषमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समन्वयक डॉक्टर अरुण कुमार सिंह एवं सुमन पुरवार के सहयोग से जैविक कृषि विशेषज्ञ रामसुख दुबे द्वारा विद्यार्थियों को जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के क्रम में जानकारी दी गई कवर फसलें तेजी से वृद्धि कर भूमि की सतह पर फ़ैल कर सघन आवरण बनाती हैं इन फसलों से खरपतवार नियंत्रण भूमि में नमी का संरक्षण तथा नाइट्रोजन स्थिरीकरण होने से कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त होता है भूमि के कटाव का प्रबंधन करने मिट्टी की उर्वरता एवं गुणवत्ता में सुधार तथा रोग एवं कीटों को नियंत्रित करने में मदद के लिए कवर फसलों को लगाया जाता है। कवर फसल के अंतर्गत घास फलियां तथा गैर फलियों वाली फसलों का उपयोग होता हैकवर फसलों से लाभ की जानकारी का प्रशिक्षण दिया गया। छत पर बागवानी को रूफटॉप गार्डन या टेरेस गार्डन के रूप में जाना जाता है छत पर उद्यानिकी की विधि के अंतर्गत छत पर बागवानी के लिए गमले की तैयारी गमलों की भराई एवं जगह का चुनाव गमलों को रखने का तरीका टेरेस गार्डनिंग के लिए उपयुक्त पौधे सब्जियों फलों एवं फूलों के पौधे पत्तेदार सब्जियां जड़ी बूटियां खाद एवं पोषक तत्व खरपतवार तथा सिंचाई कीट एवं रोग प्रबंधन का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया।