पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगरपुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में शासकीय माध्यमिक विद्यालय कटनी में विशेष जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय की मंशा के तहत लोगो को साइबर फ्राड, नशामुक्ति , सड़क दुर्घटना ,महिलाओं ,बालिकाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों, घरेलू हिंसा की रोकथाम, और समाज में महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण का निर्माण करना है। कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं , शिक्षक , ग्रामीणवासी, आगनवाड़ी कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे । सभी से साइबर जागरूकता एवं यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई एवं विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे डायल 100, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, और महिला हेल्पलाइन 1090 साइबर क्राइम हेल्पलाइन न 1930 के बारे में जानकारी दी गई। <This message was edited>