कटनी – विकासखंड बहोरीबंद के शासकीय प्राथमिक शाला ककरेहटा के प्राथमिक शिक्षक योगेश पाण्डेय द्वारा विद्यालय परिसर के अंदर कार मे बैठकर शराब का सेवन करने तथा शराब की बोतल छात्र-छात्राओं से बाहर फिकवाने के सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री पृथ्वीपाल सिंह द्वारा प्राथमिक शिक्षक योगेश पाण्डेय को नोटिस जारी किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी नोटिस में प्राथमिक शिक्षक के उपरोक्त कृत्य को शिक्षक पद की गरिमा को धूमिल करने तथा मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत कदाचरण की श्रेणी मानते हुए तीन दिवस के अंदर समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। जवाब समय-सीमा में प्रस्तुत नहीं करने अथवा संतोषजनक नहीं होने पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के प्रावधान अनुसार एकपक्षीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।