शासकीय कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल कालापीपल में 96 छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण….।
कालापीपल(बबलू जायसवाल)शासन की महत्वपूर्ण
नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत कालापीपल ब्लॉक में आज 96 बालक,बालिकाओं को जन शिक्षा केन्द्र कालापीपल में मुख्य अतिथि घनश्याम चंद्रवंशी व कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल द्वारा शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में साइकिल वितरित की गई ,हर वर्ष ऐसे छात्र छात्राओं को जिनके यहां माध्यमिक शाला नही है ऐसे ग्रामो के बच्चों को पास की माध्यमिक शाला में पढ़ने जाने में परेशानी होती है,इस हेतु शासन की योजना अनुसार साइकिल वितरित की जाती है।उसी क्रम में कालापीपल ब्लॉक के भी 3 बच्चों को साइकिल वितरित की गई,क्षेत्रीय विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने बच्चों,पालको एवं शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए,कहा कि कालापीपल का नाम शिक्षा के क्षेत्र में चमकता है और आगे भी हम सब मिलकर इसको बुलंदियों पर ले जाएंगे,शासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कई नवाचार किये जा रहे है,जिसमें सीएम राइस स्कूल एक महत्वपूर्ण योजना है,सभी बच्चों को स्कूल में निःशुल्क पुस्तक,मध्यान्ह भोजन,गणवेश,साइकिल,छात्रवृत्ति आदि कई सारी योजनाएं चलाई जा रही है।विधायक श्री चंद्रवंशी ने सभी को आश्वासन दिया कि मुझे से जो शिक्षा के क्षेत्र में मदद होगी वह मै करूंगा,इस अवसर पर युवा विधायक घनश्याम चंद्रवंशी,अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल,विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कमल शर्मा,प्राचार्य दुर्गा प्रसाद परमार,दीपक नेम,मुरारी पाटीदार,राम सिंह मेवाड़ा,बी ए सी,जनशिक्षक,समस्त संस्था प्रधान,शिक्षक,पालक एवं बच्चे उपस्थित रहे,अतिथियों का स्वागत भाषण विकासखंड शिक्षा अधिकारी कमल शर्मा ने किया एवं कार्यक्रम का आभार बीआरसी अशोक उपलवादिया ने माना…।