पुलिस चौकी झिंझरी पुलिस द्वारा सघन हाइवे रोड पेट्रोलिंग एवं वाहन चेकिंग
पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन (आईपीएस) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी झिंझरी प्रभारी प्रियंका राजपूत के नेतृत्व में पीरबाबा बाईपास से पड़ुआ तक हाइवे रोड पेट्रोलिंग एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हाइवे मे हो रही दुर्घटनाओं को रोकना, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना, सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना, एवं संदिग्ध वाहनों की निगरानी करना था। पुलिस टीम ने सड़क किनारे अव्यवस्थित ढंग से खड़े वाहनों को हटवाया और लोगों को सड़क किनारे सही तरीके से पार्किंग करने की हिदायत दी।इस दौरान पुलिस ने 60 से अधिक वाहनों की जांच की, तथा असुरक्षित तथा खतरनाक ढंग से खड़े 08 वाहनों के चालान काटे गए और ₹4000 का जुर्माना वसूला गया। चौकी प्रभारी ने ट्रक चालकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पर किसी भी प्रकार की बाधा न उत्पन्न करें साथ ही, अव्यवस्थित पार्किंग से बचने और दूसरों की सुविधा का ध्यान रखने का आग्रह किया।