MPNEWSCAST
संभागीय जनसम्पर्क अधिकारी श्री मनोज त्रिपाठी , भोपाल ने बताया कि आज दिनांक 06.12.24 को श्री बी.एल. प्रजापति जिला न्यायाधीश ने संचालक लोक अभियोजन म.प्र. का पदभार ग्रहण किया विधित है कि प्रथम महिला संचालिका श्री सुषमा सिंह के सेवानिवृत्ति उपरांत संचालक लोक अभियोजन का पद रिक्त था । मान. उच्च न्यायालय के अनुमोदन से श्री बी.एल. प्रजापति को संचालक लोक अभियोजन के पद पर नियुक्त किया गया है । पदग्रहण करने के सुअवसर पर संयुक्त संचालक श्री रामेश्वर प्रसाद कुमरे, श्री राजेन्द्र उपाध्याय, प्रभारी उपसंचालक भोपाल, सहायक संचालक श्री शैलेन्द्र सिरौठिया, श्री अभिषेक बुन्देला, श्री मनोज कुमार पटेल, एडीपीओ श्री अनिल पटेल, श्री आशीष त्यागी, श्री आशीष दुबे, श्रीमती सुधा विजय भदौरिया, श्री दिनेश आर्य एवं संचालनालय के सभी अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे और मान. संचालक महोदय को बधाई एवं शुभकामनाऐं प्रेषित की।
नवीन संचालक लोक अभियोजन श्री बी.एल. प्रजापित अपने पदभार ग्रहण करने के अवसर पर व्यक्त किया कि अभियोजन विभाग में मूलभूत सुविधाओं का अभाव सबसे बडी चुनौती है तथा न्यायालय में लंबित प्रकरणों की त्वरित निराकरण में न्यायालय का सहयोग करना अभियोजन अधिकारियों का प्रमुख कर्तव्य है । हमारी प्राथमिकता शासन के मामलों में समुचित पैरवी,पीड़ित को समय पर न्याय दिलाना, शासन के समन्वय से अभियोजन अधिकारियों को उचित ब सारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है, महिला अपराधों विशेषकर बालकों के विरूद्ध होने वाले अपराधों में पूरी सजकता एवं संवेदनशीलता के साथ अभियोजन का संचालन, दोषसिद्धि के प्रतिशत में वृद्धि करने के लिये अभियोजन हमेशा सशक्त होके कार्य कर रहा है । हम प्रदेश के सभी जिलों की कार्यप्रणाली में एकरूपता लाने का प्रयास करेंगे और इसके लिये भी प्रयासरत होंगे कि अभियोजन को मूलभूत सुविधायें प्राप्त हों जिससे वह अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी तत्परता एवं लगन से कर सके,,
मनोज त्रिपाठी
जनसम्पर्क अधिकारी
भोपाल