बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर आंगनबाडी सहायिका की सेवा समाप्त
एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी क्रमांक 6 के अंतर्गत शहीद भगत सिंह वार्ड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 81 में पदस्थ आंगनबाड़ी सहायिका मालती दाहिया को कार्य के प्रति लापरवाही बरतने एवं लगातार अनुपस्थित रहने के कारण पद से पृथक कर दिया गया है। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना से प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी सहायिका 14 जुलाई से लगातार आंगनबाडी केंद्र में अनुपस्थित थीं, जिसके कारण शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं आंगनबाडी केंद्र का संचालन कार्य प्रभावित हो रहा था।