MPNEWSCAST
कटनी – खरीफ विपणन वर्ष 2024 -25 हेतु समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी रीठी निकिता सिंह चौहान को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति तिलगवा उपार्जन स्थल रूचि वेयर हाउस देवडोंगरा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। लेकिन कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के बुधवार को उपार्जन केन्द्र के औचक निरीक्षण के दौरान रूचि वेयर हाउस देवडोंगरा मे निकिता सिंह चौहान नोडल अधिकारी अनुपस्थित मिलीं।
नोडल अधिकारी बिना किसी पूर्व सूचना के उपार्जन स्थल में अनुपस्थित पाई गई जो मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियमों के विपरीत एवं शासकीय कार्य में लापरवाही का द्योतक है। नोडल अधिकारी निकिता सिंह चौहान के इस कृत्य के लिए कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने निकिता सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी कर 7 दिवस के भीतर अपना पक्ष प्रस्तुत करनें के निर्देश दिए है। निर्धारित अवधि में यदि जवाब अप्राप्त रहता है तो यह मानते हुए कि इस संबंध में आपको कुछ नहीं कहना है और फिर आपके विरूद्ध एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।