कटनी – पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतनें वाले दो पटवारियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसमे से हल्का पटवारी , हल्का नंबर 34 अशोक श्रीवास्तव को साईराम वेयर हाउस देवगांव उपार्जन केन्द्र का प्रभारी बनाया गया था। लेकिन कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के औचक निरीक्षण के दौरान उपार्जन केन्द्र मंे पटवारी श्री श्रीवास्तव अनुपस्थित मिले। जो प्रथम दृष्टया लापरवाही और पदीय दायित्वों के प्रति उदासीनता का द्योतक होकर कदाचरण की श्रेणी मे मानते हुए पटवारी अशोक श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि मे इनका मुख्यालय रीठी रहेगा व इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगीं ।
इसी प्रकार एक अन्य मामले मंे एस.डी.एम कटनी ने तहसीलदार बड़वारा द्वारा दिए गए प्रतिवेदन के आधार पर बड़वारा तहसील के पटवारी हल्का नंबर 29 विलायत खुर्द की पटवारी मोनिका निषाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय बड़वारा रहेगा व इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी। पटवारी मोनिका निषाद द्वारा राजस्व महाअभियान 3.0 में रूचि नहीं लिए जाने और बिना अनुमति के एक माह तक अनुपस्थित रहने सहित राजस्व महाअभियान 2.0 के कार्यों में रूचि नहीं लिए जाने के कारण जारी नोटिस का जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर मोनिका निषाद को निलंबित कर दिया गया है।