रिपोर्टर बबलू जयसवाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आज वीडियो कांफ्रेंसिंग में सिंगल क्लिक से ‘मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना’ अंतर्गत 10,236 श्रमिक परिवारों को ₹225 करोड़ की अनुग्रह राशि का अंतरण किया गया। इस योजना में शाजापुर जिले के 114 हितग्राहियों को 2.66 करोड़ रूपये की राशि का वितरण भी शामिल है। शाजापुर जिले में मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के अन्तर्गत मृत्यु की दशा में अनुग्रह भुगतान योजना सामान्य मृत्यु एवं दुर्घटना मृत्यु के स्वीकृति पश्चात् ई.पी.ओ. हस्ताक्षर किये गये दुर्घटना मृत्यु के 19 प्रकरणों में एवं सामान्य मृत्यु के 95 प्रकरणों में राशि 2 करोड 66 लाख रूपए वन क्लिक के माध्यम से सीधे हितग्राहियों के खाते में अंतरित की गई।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान शाजापुर में कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, जिला पंचायत सीइओ श्री संतोष टैगोर एवं प्रभारी श्रम पदाधिकारी श्री आरएस चौहान सहित संबल हितग्राही मौजूद थे। कलेक्टर सुश्री बाफना ने संबल हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण भी किया।