रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार सुनिश्चित करने के लिए हाई स्कूल सामाजिक विज्ञान शिक्षकों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के तत्वाधान में शासकीय एस एन जी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दिनांक 30 नवंबर 2024 को आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी करवाना है। वन लाइनर , वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की तैयारी, खरीफ रबी की फसलों, संसाधन क्या हैं, मानचित्र में विभिन्न स्थानों को दर्शना, पर्यावरण इतिहास इत्यादि की जानकारी तथा प्रश्नपत्र हल करने में आने वाली समस्याओं को बच्चों को आसान एवम् सरल विधियों से सिखाने हेतु प्रशिक्षित करने के साथ-साथ शिक्षकों का उन्मुखीकरण करना था। प्रशिक्षण में नर्मदापुरम जिले के सभी विकास खण्डों से कुल 150 प्रतिभागी शिक्षक – शिक्षिकाएं शामिल हुए। यह प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर श्रीमति करुणा गुप्ता एवं मधू हुरमाडे द्वारा विभिन्न सत्रों में दिया गया। प्रशिक्षण में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक राजेश गुप्ता, जिला आई टी सेल समन्वयक सुनील सायलवार, शामिल हुए।