कपिल साहू, रिपोर्ट, आज दिन शनिवार की शाम , गढ़ाकोटा की साहू समाज ने नगरपालिका अध्यक्ष, श्री मति संगीता मनोज तिवारी जी, के निबास पर पहुंचकर फूल माला पहनाकर किया स्वागत, और अध्यक्ष द्वारा समाज के सभी सदस्यो से कहा जो भी कार्य समाज के प्रति हो उसको पूरी तरह से करने का प्रयास हमेशा रहेगा, और जो भी समाज के सदस्यो को जरुरत लगे बो नगरपालिका अध्यक्ष से अपनी बात रख कर पूरी कराये, स्वागत मे समाज के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सचिव के साथ बड़ी संख्या मे साहू समाज के सदस्य और युवा भी बड़ी संख्या मे शामिल रहे,