हसेरन विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सभा नगला दनुआ मैं बीती रात चोरों ने सचिवालय का ताला तोड़ इनवर्टर बैट्री तथा सरकारी कागजात सहित चोरी कर ली जिसमें प्रधान रूबी देवी ने पुलिस चौकी खडनी में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है रूबी देवी ने बताया की सामुदायिक शौचालय तथा ग्राम सचिवालय की बाउंड्री एक ही है जिसकी चाबी केयरटेकर के पास रहती है बीती रात चोरों ने ताला तोड़ कीमती सामान चुरा लिया सुबह 5:00 बजे ग्रामीणों ने ताला खुला देख प्रधान को सूचना दी तब देखा कि चोरों ने ताला तोड़ चोरी की है जिसकी सूचना पुलिस को दे दी है।