रिपोर्टर बबलू जयसवाल
छात्रावास में बालिकाओं के लिए लायब्रेरी विकसित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज अकोदिया स्थित कन्या सीनियर छात्रावास के निरीक्षण के दौरान दिये। कलेक्टर सुश्री बाफना ने आज अकोदिया, रानीबड़ोद, निवालिया, मुगोद, अवंतिपुर बड़ोदिया, पगरावदकलां, मोहम्मदपुर पवाड़िया का भ्रमण कर विभिन्न कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्रीमती अर्चना कुमारी, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, सीएमएचओ डॉ. अजय साल्विया, डीपीसी श्री राजेन्द्र शिप्रे, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रूषाली पोरस, तहसीलदार पोलायकलां श्री आलोक श्रीवास्तव एवं अवंतिपुर बड़ोदिया सुश्री सोनम शर्मा, सीडीपीओ सुश्री नेहा चौहान भी उपस्थित थी।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने सर्व प्रथम अकोदिया में छात्रावास का निरीक्षण करते हुए जिला संयोजक श्रीमती मीना मण्डलोई एवं छात्रावास अधीक्षक को बालिकाओं के लिए लायब्रेरी विकसित करने के निर्देश दिए। छात्रावास के लिए प्रदाय सामग्री का समुचित उपयोग एवं छात्रावास में बिजली सहित अन्य व्यवस्थाएं ठीक नहीं होने के कारण कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षक का एक इंक्रीमेंट रोकने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने तहसीलदार श्री अलोक श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि वे छात्रावास का रेण्डम निरीक्षण करें और बच्चों के साथ भोजन भी करें। बच्चों की आवश्यकता अनुरूप खेल सामग्री आदि की डिमाण्ड भी प्राप्त कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इसके बाद कलेक्टर ने सिविल अस्पताल का निरीक्षण कर यहां उपलब्ध संसाधनों के उपयोग, टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड बनाने की जानकारी प्राप्त की। साथ ही कलेक्टर ने निर्माणाधीन चिकित्सालय भवन का भी निरीक्षण किया।
अकोदिया में कलेक्टर ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक से तीन के विद्यार्थियों के लिए चल रही एफएलएन गतिविधि को देखा। यहां कलेक्टर ने बच्चों से जोड़-घटाव करवाया और पुस्तके भी पढ़वाई। कलेक्टर ने शिक्षको को शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर सुधारने के निर्देश दिए। वहीं कलेक्टर ने शिक्षकों को निर्देश दिये कि अनुपस्थित बच्चों के अभिभावको से संपर्क कर बच्चों को विद्यालय में नियमित रूप से उपस्थित रहने के लिए कहें। इसके बाद कलेक्टर ने अकोदिया नगर परिषद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुधरवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अकोदिया में ही निर्माणाधीन महाराणा प्रताप सीएमराईज विद्यालय का निरीक्षण कर विद्यालय में लगने वाले विद्युत उपकरणों जैसे पंखे, स्वीच आदि को निर्धारित मापदण्ड अनुसार लगाने के निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर ने अकोदिया के तालाब का निरीक्षण करते हुए अमृत 2.0 के तहत सौन्दर्यीकरण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। ग्राम निवालिया में कलेक्टर ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण कर यहां सीएचओ से दवाईयों की उपलब्धता, टीकाकरण आदि की जानकारी ली। ग्राम रानीबड़ोद में कलेक्टर ने आंगनवाड़ी क्रमांक 3 का निरीक्षण कर बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिये।
ग्राम रानीबड़ोद, अवंतिपुर बड़ोदिया एवं मुगोद में राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत संपादित किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली। कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों एवं पटवारियों को लक्ष्य अनुरूप प्रगति हासिल करने के निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर ने ग्राम मुगोद में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत कृषक श्री अनिल रोशन सिंह परमार के नंदन फलोद्यन का निरीक्षण कर किसान से फलोद्यान में लगाए गए पौधों की जानकारी भी ली।
ग्राम अवंतिपुर बड़ोदिया में कलेक्टर ने किताब घर जंक्शन का निरीक्षण कर यहां अध्ययनरत बच्चों एवं युवाओं से चर्चा कर पुस्तकों के बारे में जानकारी दी। कलेक्टर ने बनाए गए किताब घर जंक्शन की प्रशंसा भी की। यहां जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टेगोर ने अध्ययन कर रहे युवाओं एवं बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में टिप्स दिए। इस दौरान रानी बड़ोद में सरपंच श्री विक्रम सिंह राठौर, मुगोद में सरपंच श्री महेन्द्र सिंह परमार, अवंतिपुर बड़ोदिया में जिला पंचायत सदस्य श्री मुरारी पटेल एवं सरपंच श्री अभिषेक पटेल भी उपस्थित थे।
ग्राम पगरावदकलां में मनरेगा योजना के अंतर्गत किये गये सामुदायिक वृक्षारोपण का निरीक्षण भी कलेक्टर ने किया। यहां पौधो को पानी देने के लिए मटके लगाकर किये गये नवाचार की प्रशंसा कलेक्टर ने की। साथ ही कलेक्टर ने पगरावदकलां में नाले पर श्रृंखलाबद्ध बनाए गए मिट्टी बंधानों का निरीक्षण किया। जनपद पंचायत सीईओ सुश्री रूषाली पोरस ने श्रृंखलाबद्ध रूप से रोके गए पानी के कारण बढ़े हुए भू-जल स्तर की जानकारी दी। कलेक्टर ने ग्राम पगरावदकलां में तालाब निर्माण के लिए चयनित स्थल का अवलोकन भी किया। इसके बाद कलेक्टर ने ग्राम मोहम्मदपुर पवाड़िया में बनाए गए अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया। यहां उपस्थित सरपंच श्री महेश वर्मा ने तालाब के कारण आसपास हो रहे फायदों से अवगत कराया। कलेक्टर ने तालाब को मछली पालन के लिए पट्टे पर देने के लिए निर्देश दिए।