रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम।शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु ‘’हम होंगे कामयाब पखवाड़ा’’ अंतर्गत बुधवार 27 नवम्बर को शासकीय गृह विज्ञान कन्या स्नाकोत्तर माहविद्यालय नर्मदापुरम में बाल विवाह निषेध कानून के प्रति जागरूकता एवं बाल विवाह मुक्त भारत की प्रतिज्ञा हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर नर्मदापुरम डॉ. बबीता राठौर, प्राचार्य शासकीय गृह विज्ञान कन्या स्नाकोत्तर महाविद्यालय डॉ.कामिनी जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ललित कुमार डेहरिया, सहायक संचालक व्हीपी. गौर, परियोजना अधिकारी प्रीति यादव, परियोजना अधिकारी प्रमोद गौर, पुलिस विभाग के पदाधिकारी, महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्रायें उपस्थित रही। उपस्थित अधिकारियों ने बालिकाओं को ‘’हम होंगे कामयाब पखवाड़ा’’ अंतर्गत आयोजित गतिविधियों की जानकारी देते हुये बताया कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई और कानून का उल्लंघन है, जो बालिका की शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं विकास में बाधा है तथा उनके सपनों को साकार होने से रोकता है।
डिप्टी कलेक्टर नर्मदापुरम डॉ. बबीता राठौर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को बाल विवाह मुक्त भारत हेतु बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई।