रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनीमालवा। भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम के निर्देश अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 136 सिवनीमालवा में 318 मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची का पुनरीक्षण अंतिम चरण में चल रहा है। इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सरोज सिंह परिहार द्वारा संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के कार्य की समीक्षा हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रोंका आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र क्रमांक 75, 80,81, 82 एवम 83 सिवनीमालवा शहरी क्षेत्र एवं सिवनीमालवा ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 91,92 भरलाय एवं मतदान केंद्र 94 रावनपीपल पर प्राप्त दावे आपत्तियों के फार्मो की जानकारी लिए जाने के साथ ही फार्म की जांच की गई जो की सही पाए गए।अनुविभागीय अधिकारी द्वारा विधानसभा क्षेत्र के समस्त बीएलओ को सख्त निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम द्वारा राजस्व विभाग द्वारा महा अभियान 3•0 के बारे में भी भरलाय पटवारी संदीप कटारे से किसान फार्मर आईडी, खसरा आधार लिंकिंग, नक्शा बटाकन के बारे में भी पूछा गया निरीक्षण के समय सरपंच प्रतिनिधि भरलाय प्रेम किशोर बनेटिया, बीएलओ प्रमोद लोवंशी, पटवारी संदीप कटारे एवं निर्वाचन प्रभारी पंकज परसाई उपस्थित थे।