कटनी – राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार वन स्टूडेंट आईडी के परिपालन में कक्षा 1 से 8 में अध्ययनरत समस्त शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में विद्यार्थियों की अपार आईडी तैयार की जानी है। अपार आईडी ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमी अकाउंट रजिस्टर है,यह 12 अंकों का एक कोड है ।यह आईडी विद्यार्थी के आधार नंबर से लिंक रहेगी। अपार आईडी में विद्यार्थी की उपलब्धियां जैसे परीक्षा परिणाम समग्र रिपोर्ट, क्रेडिट स्कोर, छात्रवृत्ति या शैक्षणिक रिकॉर्ड इत्यादि संबंधित समस्त जानकारी को डिजिटल रूप से संग्रहित किया जा सकेगा।यह विशिष्ट आईडी आजीवन रहेगी और शैक्षिक उपलब्धि एवं संसाधनों तक पहुंचने में मदद करेगी ।साथ ही छात्रों को एक स्कूल से दूसरे स्कूल राज्य आदि में स्थानांतरित करना अपार आई डी के तहत आसान होगा।