रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। धार्मिक नगरी में अवैध शराब का कारोबार बड़े स्तर पर कथित संरक्षण में खुलेआम चल रहा है। जिसके चलते आपराधिक गतिविधियों और अपराध बढ़ गए हैं। ऐसी परिस्थितियों में क्षेत्रीय विधायक, सांसद, जनप्रतिनिधि अवैध शराब बिक्री कारोबार पर रोक लगाए जाने के लिए मुख्यमंत्री सहित जिला आबकारी अधिकारी को पत्र भी लिख रहे हैं। यहां तक कि बुधवार 20 नवंबर को जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने भी प्रथम नगर आगमन पर नेताओं और मीडिया की शिकायत पर अवैध शराब बिक्री पर नाराजगी जाहिर करते हुए सख्ती से बंद कराए जाने के निर्देश भी दिए हैं। उसके बावजूद प्रभारी मंत्री के निर्देशों का पालन प्रभावी रूप से फील्ड पर देखने को नहीं मिल पा रहा है। इन सब के बीच हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी एरिया में बड़े पैमाने पर अब शराब का कारोबार हो रहा है
निरंतर अपराधी घटनाएं बढ़ रही है। पूर्व में भी यहां की रहवासी महिलाए थाने में शिकायत कर चुकी है। पिछले कुछ समय से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी एरिया का तृप्ति मेडिकल चौराहा अपराधिक गतिविधियों का केंद्र बनता जा रहा है। अतिक्रमण कर कुछ टपो में अंडा बेचने की आड़ में अवैध शराब बिक्री का कारोबार भी हो रहा है। शाम होते ही यहां असामाजिक तत्वों की भीड़ देखी जा सकती है। शनिवार रात्रि भी तृप्ति मेडिकल चौराहे पर टपो के सामने खुलेआम गुंडागर्दी और कुल्हाड़ी से एक बुजुर्ग पर हमला करने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही परिजन घटना स्थल पहुंचे और घायल को ऑटो में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में गंभीर स्थिति होने पर हमीदिया रेफर किया गया, जिसकी पुष्टि देहात पुलिस द्वारा की गई। इस मामले में देहात पुलिस का कहना है कि पीड़ित और आरोपी के बीच लेनदेन को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी एवं उसके दोनों लड़कों ने कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल किया। मामले की जांच की जा रही है। दूसरी तरफ सूत्रों के हवाले से खबर चर्चा में आ रही है कि विवाद के पीछे शराब की पुरानी उधारी को लेकर पैसे वापस नहीं करने के पीछे विवाद होना चर्चा में आ रहा है। जबकि पुलिस का कहना है कि विवाद का मूल कारण पैसों का लेनदेन है। जबकि परिजनों का कहना है कि उक्त क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार हो रहा है। जिससे आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती है। आरोपी इतने रसूखदार है कि कोई भी इनके आगे कुछ नहीं बोलता है। फिलहाल उपनगरी हाउसिंग बोर्ड एरिया में सड़क किनारे टेपों का अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है और अवैध गतिविधियों से क्षेत्र के रहवासी दहशत में है। आए दिन देर रात्रि सड़क पर होने वाले विवादों को क्षेत्रवासी चुपचाप देखने को मजबूर हैं और बढ़ती अपराधी गतिविधियों को लेकर पुलिस की बीट सिस्टम पर भी सवाल उठ रहे हैं।