कटनी – दिव्यांगजनो की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण प्रदान किए जाने हेतु स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया सेल गैरतलाई विजयराघवगढ़ के सौजन्य से निकटतम 10 ग्राम पंचायतों मे विगत दिवस तीन चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजित शिविरों में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के माध्यम से 39 हितग्राहियों का भौतिक परीक्षण किया जाकर विभिन्न उपकरणों से लाभान्वित किए जाने हेतु चिन्हांकित किया गया।
शिविर में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र कटनी से सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट श्री मयंक मिश्रा, सीनियर प्रोस्थेरिस्ट एवं आथोथिस्ट श्री उमेश पटेल, एवं मोबिलिटी इंस्ट्रक्टर श्री आनंद पटेल एवं जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ से श्री फूलसिंह बागरी प्रभारी खंड पंचायत अधिकारी, श्री हर्षित असाटी समग्र विस्तार अधिकारी, श्री देवसिंह सैयाम पीसीओ एवं संबंधित सभी ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित