रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : 19 नवंबर से 25 नवंबर तक विश्व विरासत सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण ग्रुप विज़न के युवा सदस्यों के द्वारा झिंझरी लोक सेवा केंद्र के पास स्थित चित्रित शैलाश्रय के आसपास फैली पॉलिथीन, बॉटल्स तथा अन्य कचरे को एकत्रित कर निष्पादन हेतु संग्रहण वाहन में डाला।
जागरूकता की कमी एवं प्रशासन के ध्यान न देने के कारण इस धरोहर के आसपास की स्थिति अत्यंत बिगड़ गई है।
इंटैक कटनी के सदस्य श्री राजेंद्र सिंह ठाकुर के द्वारा छात्रों को शैलाश्रयों से रूबरू कराया गया साथ ही कटनी की धरोहरों के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की गई। श्री ठाकुर के द्वारा विजयराघवगढ़, कारितलाई, बिलहरी तथा अन्य धरोहरों से छात्रों को परिचित कराया।
इस दौरान आशुतोष माणके, प्रेक्षा बर्मन, आयुष राव, अंबिका पटेल, दिव्यांश गुप्ता तथा अन्य सदस्य शामिल हुए।