कटनी। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने रबी फसलों के रकबे में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए कृषि एवं मार्कफेड के अधिकारियों के संयुक्त उर्वरक की उपलब्धता और भण्डारण के संबंध में मांग अनुरूप तत्काल खाद की पूर्ति करने तथा निरंतर उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि जिले के किसान भाईयों को खाद की कमी न हो, इसके लिए राजस्व विभाग और कृषि विभाग के अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर फीडबैक लें,निजी खाद विक्रेताओं तथा अवैध रूप से भण्डार करने, ब्लैक में बेचने और निर्धारित कीमत से अधिक दर पर बेचने वालों पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
*उर्वरक विक्रय केन्द्र की जांच हेतु दल गठित*
कलेक्टर श्री यादव के निर्देशानुसार जिले में खाद की उपलब्धता के बाद भी कृत्रिम संकट की स्थिति निर्मित करने वालों की जांच के लिए राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों के विशेष दल का गठन किया गया है। कृषकों को उर्वरक की उपलब्धता समय पर सुनिश्चित करने हेतु गठित दल के अधिकारियों द्वारा किये जा रहे औचक निरीक्षण के क्रम में शनिवार को एस डी एम बहोरीबंद श्री राकेश कुमार चौरसिया ने नगद खाद विक्रय केन्द्र, शर्मा कृषि केन्द्र एवं बीज भण्डार बहोरीबंद का और निरीक्षण कर खाद की उपलब्धता, भंडारण और सूचना पटल में स्टाक की मौजूदगी और दर सूची का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा उर्वरक विक्रेताओं के यहां स्टाक की उपलब्धता, पीओएस मशीनों और उर्वरक विक्रय लाइसेंस, दस्तावेजों सहित दुकान के बाहर उर्वरकों की दर सूची की जांच की जाकर उर्वरकों की उपलब्धता, अवैध भंडारण व परिवहन करने पर उर्वरक (नियंत्रण) आदेश एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत ठोस वैधानिक कार्यवाही किये जानें की हिदायत दी गई।
*उर्वरक के मूल्य निर्धारित*
जिला प्रशासन द्वारा किसान भाइयों से अपील की गई है कि निर्धारित दरों पर ही खाद खरीदें। यूरिया 45 किलो की बोरी 266 रुपए 50 पैसे एवं 50 किलो की डीएपी 1350 रुपए, पोटाश 1700 रूपए ,एनपीके कॉम्प्लेक्स 1470 रूपए, एनपीके 1400 रूपए तथा सुपर फास्फेट 425 रूपए प्रति बोरी किसानों को विक्रय हेतु निर्धारित की गई है। इससे अधिक कीमत में संबंधित के द्वारा बेचे जाने की शिकायत दर्ज कराएं।
*9 हजार 857 मीट्रिक टन से अधिक उर्वरक उपलब्ध*
किसान भाईयों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जिले में यूरिया 4302.423 मे0टन, डी०ए०पी० 378.05 मे०टन, एन0पी0के0 495.25 मे0टन के अलावा एस.एस.पी उर्वरक 4681.525 मे0टन उपलब्ध है। शीध्र ही उर्वरक की और रैक भी जिले में लगनें की संभावना है। कृषकों को उनकी मांग और उपयोगिता के आधार पर उर्वरक उपलब्ध कराई जा रही है।
*उर्वरक खरीदी का बिल अवश्य प्राप्त करे*
कलेक्टर श्री यादव ने कहा है कि जिले के किसान अपने विकासखण्ड स्थित निजी उर्वरक विक्रेताओं से निर्धारित दर पर उर्वरक की खरीदी करें तथा खरीदी पश्चात उर्वरक खरीदी का बिल अवश्य प्राप्त करे, यदि कोई भी उर्वरक विक्रेता निर्धारित दर से अधिक दर पर उर्वरक का विक्रय करता है तथा स्टॉक होते हुए भी उर्वरक देने के लिए मना करता है तो इसकी सूचना गठित दल या अपने विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अथवा कंट्रोल रूम 07622 -220070 नंबर पर अवश्य देवे।