रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत इलेक्ट्रिक कार्य करवाकर 14 लाख रूपये से 9 लाख रूपये कर गईं हजम पी.एच.ई विभाग कार्यालय, शिकायतकर्ता अपनी शेष बकाया 9 लाख रूपये बिल भुगतान के लिए पी.एच.ई विभाग व सरकारी दफ़्तरो काट रहा चक्कर……
वही आवेदक द्वारा बताया गया की मेरे द्वारा पी.एच.ई विभाग व कलेक्ट्रेट कार्यालय, व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में काफी बार शिकायत देने के बावजूद आज दिनांक तक पी एच ई विभाग ने बकाया राशि 9 लाख रूपये बिल भुगतान नहीं किया और 30/10/24 मुड़वारा विधायक को ज्ञापन भी सौपा गया और मेरे द्वारा काफ़ी बार सी.एम. हेल्पलाइन में शिकायत भी किया गया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गईं,
आवेदक सूर्यप्रताप पटेल स्व श्री रामदीन पटेल निवासी ग्राम /पोस्ट कैलवारा कला तहसील कटनी मो- 8081219958 द्वारा बताया गया कि, अनावेदक राधे कृष्ण कंस्ट्रक्शन प्रोपराईटर मनीष उपाध्याय निवासी गाटर घाट रोड आजाद चौक कटनी मो.6263035857…
आवेदक निम्नलिखित निवेदन करता है-
1 यह कि आवेदक व अनावेदक एक दूसरे से भूलीभांति जानते पहचानते है पीएचई के शासकीय ठेकेदार है।
2 यह कि अनावेदक द्वारा ढीमरखेडा ब्लाक के अंतर्गत ग्रांम परसेल, मुरवारी व घुघरी का जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पाईप लाईन एवं इलेक्ट्रिक कार्य लिया गया था।
3 यह कि अनावेदक द्वारा आवेदक को उक्त कार्य पेटी कटेक्ट ने पूर्ण करने लिए 14.00.000/-रू0 में दिया गया था, जो तीन स्थानों पर था जिसे आवेदक द्वारा पूर्ण कराकर अनावेदक को मार्च 2024 मे सुपुर्द कर दिया गया था।
4 यह कि अनावेदक द्वारा लगभग 5,00,000/-रू० आवेदक को भुगतान किये गये है व शेष राशि के लिए टाल मटोल व हीला हवाली की जा रही है आवेदक अत्यंत परेशान है जिसके कारण अनावेदक के द्वारा दिये गये अन्य प्रोजेक्ट अर्थाभाव के कारण प्रारभ नही कर पा रहा है जिसका कार्यादेश विभाग द्वारा आवेदक को मिल चुका है। जिसके कारण कार्य लेट होने पर कार्यपालन अभियंता एम०पी०बी० द्वारा लेटर भी जारी किया जा चुका है। कारण बताओ नोटिस ।
5 यह कि आवेदक को अनावेदक से संपूर्ण किये गये कार्य की 9,00,000/- रु० की राशि प्राप्त की जानी है।
यह कि आवेदक द्वारा मॉग किया जाता है कि नये एस.ओ.आर के अनुसार आवेदक का पुनः बिल बने उसके अनुसार आवेदक को भुगतान हो या भुगतान न होने की कंडीशन में आवेदक अपना लाइन एवं ट्रांसफार्मर निकालना चाहता है जिसमे पी. एच ई. विभाग एवं कान्टेक्टर को आपत्ति न हो ऐसा आदेश जारी किए जाने हेतु कृपा करें। पी एचई विभाग को कई बार लिखित आवेदन दिया गया है जिसमे पी एच.ई. विभाग द्वारा यह कहा जाता है कि आपने क्या हमसे एग्रीमेन्ट किया है या आपको हमारे द्वारा टेन्डर दिया गया तो आप हमको आवेदन कर रहे हैं।
7 यह कि सिविल कांटेक्टर को क्या इलेक्ट्रिक का कार्य पी. एच.ई. विभाग द्वारा देने का अधिकार है सिविल कांटेक्टर के साथ बिना सहमति के इलेक्ट्रिक कार्य सिविल कांटेक्टर को टेन्डर देना कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है।
अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि आवेदक को उसके किये गये कार्य की बकाया राशि 9,00,000/-रु० अनावेदक से दिलाये जाने की कृपा करे। स्थान-कटनी
दिनांक-
प्रतिलिपि-
1 माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी 2 माननीय विधायक महोदय मुडवारा-2
3 पी०एच०ई० कार्यपालन अभियंता कटनी
*आवेदक प्रार्थी*
सूर्यप्रताप पटेल