रिपोर्टर हेमन्त सिंह
साहू समाज द्वारा कटनी पुलिस अधिक्षक कार्यालय पहुंच सोपे गए ज्ञापन में उल्लेखित है कि, होटल संचालक शंकर भोजनालय प्रो. विनय साहू पुराना बस स्टेण्ड काम्पउंड में दिनांक 17/11/2024 को प्रातः 11.30 बजे जब हम अपने होटल का प्रारंभ ही कर रहे थे एक की ग्राहक अंकुश शिवहरे आत्मज लाखन शिवहरे उक्त आरोपी भी एक होटल संचालक जो कि स्टेशन के पास जायसवाल भोजनालय संचालित करता है इसके द्वारा उक्त दिनांक को हमारी होटल आया और बोला कि खाना पैक करके के दे दो इसके बाद उसके द्वारा कहा गया कि कुछ लूज डिस्पोजल मांगे गये तो हमारे द्वारा उसे डिस्पोजल भी दे दिये गये इसके बाद पुनः एक्स्ट्रा डिस्पोजल मांगे गये तो हमने कहां अब इसके अतिरिक्त पैसे देने होगें इतना बोलते ही उसके द्वारा मुझ प्रार्थी के विनय साहू के ऊपर वह टूट पड़ा और कॉलर पकड़ कर मेरा साथ ताबड़-तोड़ मारपीट करनें लगा और इस बीच आरोपी अंकुश शिवहरे के द्वारा मोबाईल फोन करके अन्य लगभग 20 आक्रोशित युवाओं को बुला लिया और हमारे साहू समाज की व्यवसायी की दुकान पर हमला कर दिया और इसी बीच-बचाव मे होटल संचालक का भतीजा रूपेश साहू का सिर भी फोड़ दिया जिसे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, एवं इसी बीच इनका मझला भाई भी बीच-बचाव में आया उसे भी मारा और उसे भी घायल कर दिया ।
इसके दोनो पक्षों को थाने ले गई इस बीच मेरा छोटा भाई विकास साहू जो घर में था वह भी पड़ोस से जानकारी मिलने पर थाने पहुंचा उसके बाद पुलिस वालों द्वारा हम लोगों को समझौते के लिये जबरदस्ती बनाया गया। इस बीच पुलिस वालों ने मेरे सबसे छोटे भाई विकास साहू को कहरों में ले जाकर 05 पुलिस वालों पुलिस आई अरुण पाल सिंह, अजीत मिश्रा उसका भी अन्य दो पुलिस वालों को मेरे नोटया अबहुत बुरे तरीके से नारा की जिससे तसकी आंखों में खून उतर आया और आयो भाई को बहुत बसना एवं अंधत्य जैसे शिकायत बाद जब है और पैरों में डंडों से इस कदर मेसे कम दिखनेचे तलाकर नहीं पा रहा है इसके बाद जब यहां पर समझौते के लिय दबाब बनाया जा रहा है तो अंकुश शिवहरे के गुण्डे एवं आसामाजिक तत्वों के द्वारा लगातार दुकान में तोड़-फोड़ करते रहे तो हमारे समाज के व्यवसायी की बेटी वर्तिका साहू वहां पहुंची तो उससे ये सब देखा नही गया तो उसके द्वारा 100 डॉयल एवं 181 पर भी शिकायत की गई लेकिन किसी प्रकार से कोई मदद प्राप्त नहीं हुई इससे यह प्रतीत हो रहा था कि कानून का राज्य खत्म हो गया है सिर्फ गुण्डराज रह गया है कटनी जिलें एवं प्रदेश में।
यह कि ये सब घटना घटने के पुनः उसी रात्रि लगभग 12.10 मिनट पर फिर से
तीन-चार लड़कों के द्वारा होटल में पहुंचे और तोड़-फोड़ करने लगे और बुरी-बुरी गालीया देते हुये बोले अब तेरी ये होटल नहीं बचने देगे इसमें आग लगा दो इस प्रकार बोलते हुये चले गये।
यह कि उक्त कारित घटना की रिकार्डिंग एवं शिकायत जो हमारें समाज के होटल संचालक के पास मोबाईल फोन एवं दस्तावेजी शिकायत की कापी भी मौजूद है। यह कि उक्त घटना ऐसी जगह पर कारित की गई है जो पब्लिक पैलेस है जहां पर
आमजन का आना जाना बना रहता है जिसमें प्रमुख रूप से शांत क्षेत्र शासकीय चिकित्सालय, संवेदनशील एरिया मुड़वारा स्टेशन, सुरक्षा की दृष्टि से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवं खान-पान के लिये सभी महिलाए एवं बच्चें, चौपटी में आना जाना बना रहता है इस प्रकार संवेदनशील क्षेत्र में ऐसी घटना खुलेआम मारपीट करना सुरक्षा की दृष्टि चिताजनक है इस घटना की जांच किया जाना एवं ऐसे आरोपियों के ऊपर आंतकं फैलाने
की कार्यवाही करना आवश्यक है जिससे इस प्रकार घटना दुबारा कारित न हो। अतः महोदय जी से निवेदन है कि इस प्रकार के व्यवसायी एवं साहू समाज के लोगों पर अगर खुले आम हमलें होते रहे तो न्यायतंत्र खतरें में पड़ जाऐगा एवं न्यायपालिका का महत्व खत्म हो जावेगा। माननीय से निवेदन है हम सभी सामाजिक बन्छ गु अपनी आत्म रक्षा हेतु आपसे निवेदन है कि जो असामाजिक तत्व शहर की फिजा कर रहे है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु आग्रह है अगर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही नही की जाती तो सभी सामाजिक बन्धु उक्त कार्यवाही हेतु जन आंदोलन करने हेतु बाध्य होगे जिसकी समस्त जबाबदारी जिला प्रशासन की होगी।
धन्यवाद ।
*_निवेदक_*
शिवकुमार साहू
अध्यक्ष कटनी
सचिव
उपाध्यक्ष
जिला साहू समाज
कोषाध्यक्ष
दिनांक 23/11/2024