कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व मे
थाना बाकल पुलिस ने अवैध शराब के विरूध्द की कार्यवाही
आरोपी के कब्जे से जप्त की 72 लीटर देशी शराब व मोटर साईकिल
कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन के आदेशानुसार एवं श्रीमान
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी
पुलिस स्लीमनाबाद श्री अखिलेश गौर के दिशा निर्देशन मे अवैध गतिविधियो पर अंकुश
लगाने हेतु निरंतर दिशा निर्देश दिए जाते रहे है ।
इसी अनुक्रम मे बाकल पुलिस के द्वारा दिनांक 22.11.2024 को गश्त के दौरान
अवैध शराब के परिवहन की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अनिल यादव के नेतृत्व में टीम
गठित कर दबिश दी गई जो सिहुंडी मोड के पास आरोपी नीरज प्रजापति पिता रामचरण
प्रजापति उम्र 18 साल निवासी बरतरी के कब्जे से 08 पेटी देशी शराब कुल मात्रा 72 लीटर
(400 पाव) देशी शराब कीमती 36000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मो.सा. जप्त की गई।
आरोपी के विरूध्द धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को
गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल
दाखिल कराया गया ।
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी उप निरी. अनिल यादव, सउनि बीएम चौधरी, प्रआर
167 शिवसिंह, प्रआर 497 अवधेश मिश्रा, प्रआर 208 जोगेन्द्र तिवारी, आर. 345 सूरलाल
उईके, आर. 279 राजभान पटेल, आर. 727 अजय कलमे, आर. 290 अंकित कन्नोजिया,
आर. 528 इन्द्रभान मर्सकोले सराहनीय भूमिका रही ।