कटनी – कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने मंगलवार को रीठी विकासखंड के जनपद पंचायत के सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में स्वयं मौजूद रहकर नागरिकों की समस्याओं और शिकायतों के आवेदन लिया। आवेदकों की समस्याएं बड़े धैर्य से सुनीं और उन्हे उनका नियमानुसार निराकरण करने का भरोसा दिलाया। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। रीठी में आयोजित जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री यादव नें 42 आवेदनों पर सुनवाई की। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत और जनपद पंचायत अध्यक्ष अर्पित अवस्थी सहित सभी विभागों के जिला अधिकारियों की मौजूदगी रही।
इसके पूर्व कलेक्टर श्री यादव बहोरीबंद, ढीमरखेड़ा और विजयराघवगढ़ विकासखंड मुख्यालयों में पहुंच कर जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल होकर नागरिकों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए थे और इनके निराकरण हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे।
*जनसुनवाई में ही कराया ई-केवाईसी*
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव को रीठी जनसुनवाई में ग्राम ममार भटवा टोला निवासी करीब 70 वर्षीय महिला सोना बाई ने ई-केवाईसी नहीं होने की वजह से उन्हें किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलने की जानकारी दी। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने जनसुनवाई के दौरान ही पटवारी को ई-केवाईसी करने के निर्देश दिए। इसके बाद सोना बाई का तत्काल मौके पर ही ई-केवाईसी हो गया। कई दिनों से ई-केवाईसी के लिए परेशान सोना बाई ने कहा कि कलेक्टर साहब से मिलने से उनकी ई-केवाईसी हो गई। मैं अब काफी खुश हूं। मुझे किसान सम्मान निधि सहित अब अन्य शासकीय योजनाओं का भी लाभ मिल सकेगा।
*शिफ्ट करें ट्रांसफार्मर*
जनसुनवाई के दौरान ग्राम मुहास निवासी मिट्ठूलाल चौधरी, सुंदरलाल, बारे सहित अन्य कृषकों द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर कलेक्टर श्री यादव को किसानों की फसल सिंचाई कार्य हेतु मांगलिक भवन की बाउंड्रीवाल के अंदर ट्रांसफार्मर रखा होनें तथा किसानों द्वारा बसाहट के अंदर से तार लगाकर बिजली का उपयोग करने के कारण दुर्घटना का अंदेशा होने की बात बताये जाने पर कलेक्टर श्री यादव नें विद्युत विभाग के अधिकारियों को दो दिवस के अंदर ट्रांसफार्मर अन्यत्र स्थान में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। इसके अलावा अन्य आवेदनों पर भी सुनवाई कर कलेक्टर श्री यादव ने अधिकारियों को आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
*वरिष्ठ नागरिकों के बनाये गये आयुष्मान कार्ड*
कलेक्टर श्री यादव ने नवाचार करते हुए रीठी में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम स्थल में ही 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। उसी क्रम मे रीठी के जनसुनवाई स्थल में दोपहर 1 बजे तक लगभग 10 वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके थे। आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य देर शाम तक जारी रहा।
*खेल मैदान का अवलोकन*
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव नें रीठी मे 106 लाख रूपये की लागत से निर्मित हो रहे ग्रामीण खेल मैदान परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने इस खेल मैदान परिसर के व्यवस्थित समतलीकरण , पौधारोपण और खेल तथा दौड़ मे बाधक बन रहे खेल परिसर मै बिजली के खंभे को हटानें के निर्देश दिए। इसके अलावा खेल परिसर के बीच मे बनी सीमेंटेड पिच के बाजू से ही मिट्टी एवं रेत आदि से बनी एक अन्य पिच बनाने के निर्देश कार्यपालन यंत्री आर.ई.एस को दिए।
*सीएम राइज स्कूल का औचक निरीक्षण*
कलेक्टर श्री यादव ने रीठी भ्रमण के दौरान यहां करीब 33 करोड़ रूपये की लागत से निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल भवन का भी औचक निरीक्षण किया और निर्माण एजेंसी को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य सुनिश्चित करनें की हिदायत दी। कलेक्टर ने पूरे निर्माणाधीन स्कूल परिसर का पैदल भ्रमण कर वाहन पार्किग स्थल, निर्माणाधीन फुटवाल मैदान और स्कूल भवनों का मुआयना किया। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत, एस.डी.एम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा सहित सीएम राइज स्कूल प्राचार्य हेमराज कारपेंटर मौजूद रहे।
*बहुउद्देशीय सहकारी समिति का निरीक्षण*
कलेक्टर श्री यादव ने रीठी भ्रमण के दौरान बहुउद्देशीय सहकारी समिति रीठी का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद उप संचालक कृषि, सहायक आयुक्त सहकारिता और जिला विपणन अधिकारी को किसानों को बिना किसी परेशानी के सुविधापूर्ण ढंग से उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
*अभिनव पहल*
कलेक्टर श्री यादव ने जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम को विकासखंड मुख्यालय स्तर तक पहुंचा कर समस्याओं और शिकायतों के निराकरण की अभिनव पहल करने वाले ज़िले के पहले कलेक्टर हैं। शासन द्वारा जब से जनसुनवाई का कार्यक्रम शुरू किया गया है तब से जिले के इतिहास में यह चौथी बार हो रहा है कि कलेक्टर श्री यादव स्वयं विकासखंड मुख्यालय के स्थल में पहुंच कर जनसुनवाई कार्यक्रम में जनता की समस्याओं को जानने और सुनने की पहल कर रहे हैं।
इसके पहले होता यह था कि ग्रामीण जन की जो समस्याएं अनुविभाग, तहसील और विकासखंड स्तर पर निराकृत नहीं हो पाती थी, वे मंगलवार को जनसुनवाई में अपनी समस्याएं बताने कटनी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचते थे।
जन समस्याओं और शिकायतों के निराकरण की संवेदनशील पहल करते हुए कलेक्टर श्री यादव ने लोगों के पास खुद जाकर उनकी शिकायतों और समस्याओं को जानने- सुनने और निराकरण करने का निर्णय लेकर सुशासन के नजरिए से जवाबदेह और जनोन्मुखी प्रशासन की नजीर पेश की है।