कटनी (19 नवंबर)- ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत प्रतिवर्ष की भांति सुरक्षित और स्वच्छ शौचालय तक पहुंच और उपयोग तथा स्वच्छता पर जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व शौचालय दिवस को विविध प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत के निर्देश पर “हमारा शौचालय हमारा सम्मान” अभियान को 10 दिसंबर 2024 मानवाधिकार दिवस तक संचालित किया जाएगा। अभियान को सुचारू एवं सफल बनाने हेतु जिला जनपद एवं ग्राम स्तर पर विविध प्रकार के कार्यक्रमों और गतिविधियों के आयोजन किए जाएंगे।
अभियान का उद्देश्य
अभियान का उद्देश्य शौचालय की पेंटिंग- व्यक्तिगत संस्थागत और सामुदायिक स्वच्छता परिसर को आकर्षक और स्वागत योग्य स्थानों में बदलने के लिए प्रोत्साहित करने के कार्यक्रम होंगे। इस दौरान व्यक्तिगत शौचालय और सामुदायिक स्वच्छता परिसर की पहचान कर उपयोगिता बढ़ाने छोटी-मोटी मरम्मत एवं बुनियादी कार्य कराए जाकर क्रियाशील और सुरक्षित बनाया जाएगा।
अभियान की समय सीमा और गतिविधियां
विश्व शौचालय दिवस अभियान के शुभारंभ के बाद 10 दिसंबर तक स्वच्छता कार्यकर्ताओं का अभिनंदन और लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया जाएगा। रिपेयर, रिस्टोर एंड रिफाइन के सिद्धांत पर सीएससी और व्यक्तिगत शौचालयों को रंग-बिरंगे स्थल से बदलने और शौचालय के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए समुदाय में जन जागरूकता अभियान स्वीकृति पत्र का वितरण एवं अन्य प्रक्रियाएं पूर्ण की जाएगी।
ग्राम पंचायतों के ग्रामों में हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान का क्रियान्वयन में स्वच्छ सुंदर शौचालय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। सर्वोत्तम कहानियां और प्रथाओं को साझा कर निगरानी करते हुए प्रोत्साहित और पुरस्कृत किया जाएगा।