रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, सुश्री सोनिया मीना एवं नर्मदा महाविद्यालय प्राचार्य श्री रामकुमार चौकसे के मार्गदर्शन में आईजीएस संस्था के द्वारा नर्मदा महाविद्यालय में महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं और महिलाओं को आत्मनिर्भर किया जा रहा है इसी तारतम्य में शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में 30 विद्यार्थियों को टूरिस्ट फेसिलेटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि स्थानीय पर्यटन स्थलों पर दूर दराज से पहुंच रहे पर्यटकों को सही जानकारी उपलब्ध हो सके। प्रशिक्षण के दौरान सभी विद्यार्थियों को पर्यटकों से कैसे पेश आना है एवं उन्हें पर्यटन स्थलों की कैसे जानकारी प्राप्त कराना है इस हेतु हर्बल पार्क का भ्रमण कराया गया और उन्हें सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई एवं पर्यटन में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यार्थियों डॉ हंसा व्यास ने विद्यार्थियों को समझाया कि एक गाइड के लिए पर्यटक का विश्वास सबसे बड़ी चुनौती होता है। स्थानीय ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण की श्रृंखला में आज शासकीय नर्मदा महाविद्यालय के इतिहास और पर्यटन के विद्यार्थियों को हर्बल पार्क और उसमें उपलब्ध वनस्पतियों एवं पक्षियों पर प्रायोगिक कार्य करने के लिए ले
जाया गया। जहाँ मड़ई से आये गाइड आशीष पांडे ने विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के माध्यम से वर्ड वाचिंग,बटरफ्लाई पेड़ पौधों के बारे में जानकारी दी गई। हर्बल पार्क दौरे में शामिल जिला पर्यटन प्रबंधक मनोज सिंह ठाकुर ने कहा पर्यटन अपने आप में एक ऐसा बड़ा उद्योग है जिसके साथ अनेक व्यवसाय जुड़ हुए है। होटल रेस्टोरेंट होम स्टे स्थानीय उत्पाद ये वे सेवाएं हैं जो पर्यटन उद्योग से सीधी जुड़ी हुई हैं। साथ ही पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश भी दिया गया। इस दौरान गजेंद्र अहिरवार, रुचि, शांति मांझी,सुरभि साहू, रोहित यादव, तरुण राजपूत, सिद्धि, विजय, सुरभि साहू, मनोज टेकाम, श्रष्टि सोनी, आदि मौजूद रहे।